साल 2022 की सबसे बहुचर्चित और मेगास्टारर फिल्म ऊंचाई का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा और डैनी डेन्जोंगपा जैसे बड़े कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग यूपी के लखनऊ और नेपाल समेत कई जगहों पर की गई है। यह फिल्म चार दोस्तों की जिंदगी की कहानी के बारे में है जो असंभव-सा दिखने वाला सपना पूरा करने की मजबूत कोशिश करते हैं।
फिल्म इसी साल 11 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म का टीम जोरदार प्रमोशन कर रही है। फिल्म ऊंचाई की स्टार कास्ट और डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने हाल ही में jansatta.com से खास बातचीत में फिल्म को लेकर अपने तमाम अनुभवों को साझा किया है।
अमिताभ बच्चन को स्क्रिप्ट सुनाने से पहले नर्वस थे डायरेक्टर
फिल्म डायरेक्टर सूरज आचार्य ने जनसत्ता से खास बातचीत की और फिल्म से जुड़ी अहम जानकारियां साझा कीं। उन्होंने बताया कि ‘फिल्म की स्क्रिप्ट अमिताभ बच्चन को सुनाने से पहले मैं काफी नर्वस था। जब मैंने अनुपम खेर को बताई तो अनुपम खेर ने मुझे सलाह दी कि रास्ते में गणेश वंदना सुनते जाओ घबराहट कम हो जाएगी। बच्चन सर ने मुझे अपने बंगले जनक में ‘ऊंचाई’ की स्क्रिप्ट सुनाने के लिए बुलाया और मैं रास्ते भर गणेश वंदना सुनते गया। हालांकि, बच्चन जी से मिलने के बाद मेरी सारी घबराहट दूर हो गई। अमिताभ बच्चन को समझना है तो उनके साथ काम करने के बाद ही उनको समझ जा सकता है।’
यहां देखें पूरा वीडियो
सूरज बड़जात्या ने शेयर किया फिल्म का शूटिंग का अनुभव
फिल्म डायरेक्टर सूरज आचार्य ने बताया कि फिल्म की शूटिंग करना काफी चुनौतियों से भरा था। क्योंकि हम लोग कोविड के दौरान शूटिंग कर रहे थे। लुकला और नामचे लोकेशन पर जब हम पहली बार गए तो एक भी दुकान खुली नहीं थी पूरी की पूरी सड़कें खाली थी। तब मैंने अपने राइटर को भेजा ऊपर और कहा कि जाओ और मुझे बताओ कि ऊंचाई पर कहां क्या स्थिति हैं। इसके बाद जब वो लौट कर आए तो उनके वीडियो मैंने पूरी टीम को दिखाए और बताया कि ऊपर क्या-क्या समस्या हो सकती है। इसके बाद मैं पूरी टीम को लेकर गया।
छिपाकर ऑक्सीजन सिलेंडर ले गए थे डायरेक्टर
सूरज बड़जात्या ने आगे बताया कि ‘जब हम वहां पहुंचे तो बहुत सी मुश्किलें आई जो सिर्फ मैं ही जानता हूं कि कैसे में डॉक्टर को लेकर गया और ऑक्सीजन सिलेंडर भी छिपा कर लेकर गए। मेरे साथ सभी सीनियर टीम थी, तो मुझे उनका पूरा ख्याल रखना था और उनसे काम भी करवाना था। पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है। सभी के लिए लुकला और नामचे लोकेशन पर काम करना काफी कठिन रहा है।’
क्या है फिल्म की कहानी
डायरेक्टर ने बताया कि ‘इस फिल्म की कहानी को 65 से अधिक उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर लिखी गई है। यह पूरी तरह से चार दोस्तों की कहानी है। एक दोस्त मौत हो जाती है। इसके बाद शेष तीन दोस्त एवरेस्ट फतह करने की तैयारी करते हैं। बस फिल्म इसी कहानी के इर्दगिर्द है।’ फिल्म की शूटिंग काठमांडू एयरपोर्ट, गेटवे ऑफ माउंट एवरेस्ट यानी लुकला और नामचे लोकेशन पर शूट की गई है। बता दें कि परिणीति फिल्म में नेपाली टूरिस्ट गाईड के रोल में हैं।
