सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई'(Uunchai Box Office Collection) रिलीज होने के चौथे दिन भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को देशभर में केवल 500 स्क्रीन पर ही रिलीज किया गया है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने 3 दिनों 10.95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
3 दिन में इतना हुआ कलेक्शन
फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 1.81 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म के बढ़ते कलेक्शन को देखते हुए इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोस्तों की ये कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला। 11 नवंबर को रिलीज इस फिल्म ने 12 नवंबर को 3.64 करोड़ का कलेक्शन किया, जो पहले दिन की कमाई से लगभग दोगुना है।
तीसरे दिन फिल्म ने 5.50 करोड़ रुपये कमाये। कुल मिलाकर फिल्म की कमाई के लिहाज से ये वीकेंड अच्छा रहा। हर रोज फिल्म की कमाई दोगुना होती जा रही है। अब तक फिल्म ने 10.95 करोड़ कमा लिए हैं।
फिल्म दोस्तों की कहानी है, जो एक-दूसरे के लिए परिवार की तरह हैं। एक दोस्त के निधन के बाद बाकी के दोस्त उनकी आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए एवरेस्ट पर जाने का फैसला करते हैं। उन्हें एक गाइड मिलती है, जो उन्हें एवरेस्ट चढ़ने को लेकर जरूरी बातें बताती है। इस फिल्म में वो बेस्ट फ्रेंड्स अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी,अनुपम खेर हैं। जो अपने दिवंगत दोस्त डैनी डेंग्जोप्पा जिनका नाम भूपेन दिखाया है, उनका सपना पूरा करने की ठान लेते हैं।
अमित (अमिताभ बच्चन), जावेद (बोमन ईरानी), ओम (अनुपम खेर ) और भूपेन (डैनी डेंग्जोप्पा), सभी बुजुर्ग दिखाए गए हैं। भूपेन जो नेपाली मूल के दिखाए गए हैं, उनका निधन हो जाता है और उनकी इच्छा ये थी की वो पर्वतारोहण करते हुए माउंट एवरेस्ट पर पहुंचे। इसी सपने को लेकर दोस्त एवरेस्ट पर जाने का फैसला लेते हैं।
बता दें कि राजश्री प्रोडक्श में बनी इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और अनुपम खेर ने एक साथ काम किया है। इसके अलावा इस फिल्म के साथ राजश्री प्रोडक्शन ने भी 75 साल पूरे कर लिए हैं।