उत्तराखंड चुनावों के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को उत्तराखंड के दौरे पर हैं। अपने दौरे से एक दिन पहले शनिवार को केजरीवाल ने ऐलान किया कि अगर चुनाव में उनकी पार्टी जीतती है तो हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान पर कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने उन्हें ‘ठग मुख्यमंत्री’ करार दिया है। अलका लांबा ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि हर जगह उनका एक ही झुनझुना है, फ्री बिजली का।
अलका लांबा ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कहीं। उनसे सवाल पूछा गया, ‘दिल्ली के ठग मुख्यमंत्री दिल्ली से फरार, ये कहना है कांग्रेस का। अलका जी, इस शब्द का इस्तेमाल क्यों करना पड़ रहा है अरविंद केजरीवाल के लिए?’
जवाब में अलका लांबा ने कहा, ‘दिल्ली में समस्याओं का अंबार है और मुख्यमंत्री फरार हैं, उत्तराखंड में। कुछ दिनों पहले आपने उन्हें गुजरात में देखा, फिर पंजाब में। ठग इसलिए क्योंकि दिल्ली की सच्चाई कुछ और है, वहां ठगी हो रही है। उत्तराखंड में भी..हर जगह उनका एक ही झुनझुना है, फ्री बिजली, फ्री बिजली।’
आखिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कियो कहा ‘ठग मुख्यमंत्री’? देखिये ‘आजतक’ संवाददाता @sushantm870 की #ReporterDiary
अन्य वीडियो: : https://t.co/mf6keLW7vJ pic.twitter.com/cQEb0RYcta
— AajTak (@aajtak) July 11, 2021
वो आगे बोलीं, ‘लोगों को पीने के लिए पानी चाहिए, वो फ्री बिजली नहीं पी सकते हैं। रोजगार चाहिए, फ्री बिजली उन्हें रोजगार नहीं दे सकता। दिल्ली में घर-घर शराब की डिलीवरी हो रही है, ये इस ठग की हकीकत है। मेरी आपत्ति है कि दिल्ली के चुने हुए सीएम और डिप्टी सीएम अपनी जिम्मेदारियां बीच में छोड़कर अपने राजनीतिक प्रचार और प्रसार के लिए दिल्ली से भागे हुए हैं।’
अलका लांबा ने दिल्ली में पानी की समस्या पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली प्यासी है और केजरीवाल जी अपनी राजनीतिक प्यास बुझाने के लिए उत्तराखंड चले गए।’
अरविंद केजरीवाल ने पिछले महीने ही पंजाब में भी फ्री बिजली को लेकर यह ऐलान किया था। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने कहा था कि अगर आम आदमी पार्टी पंजाब में जीतती है तो हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।