छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस उषा नाडकर्णी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है। उन्होंने टीवी के कई शो में काम किया, लेकिन उन्हें पहचान ‘पवित्र रिश्ता’ में सविता ताई का किरदार निभा कर मिली। इस किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया। इसके बाद वह ‘बिग बॉस मराठी  सीजन 1’ का भी हिस्सा बनी थीं और हाल ही में उन्हें ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में भी देखा गया। अब एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपने ‘बिग बॉस मराठी’ से जुड़े कुछ अनुभव को शेयर किया है।

उषा नाडकर्णी ने बताया कि कैसे उस घर में रहने वाले लोग पागल हो जाते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, जब वह शो से बाहर आईं तो चीजें भूल गई थीं। इसके अलावा उन्होंने अपने किरदार सविता ताई के बारे में भी बात की।

आवारा कुत्तों को पीटने की धमकी देना टीनू आनंद को पड़ा भारी, शिकायत दर्ज हुई तो एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

‘बिग बॉस मराठी’ का एक्सपीरिएंस किया शेयर

हाल ही में ‘पिंकविला’ को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से पूछा गया कि जब आप ‘बिग बॉस’ से बाहर आए थे, तो कैसा एक्सपीरिएंस था आपका, आपको चीजें समझ आ रही थीं। इसके जवाब में उषा नाडकर्णी ने कहा, “बिग बॉस के वो 77 डे, पागल हो गई थी… भेजे में कीड़े लगते हैं वहां। बाकी सबके लगते हैं कि नहीं, मालूम नहीं, लेकिन मेरे भेजे में कीड़े लगे थे।”

टेलीफोन नंबर नहीं था याद: उषा

इसके आगे उन्होंने बताया कि जब वह शो से निकलकर अपने घर पहुंची, तो कैसे सब भूल गई थीं। एक्ट्रेस ने कहा, “आने के बाद मैंने तुरंत पूछा…. दरवाजे पर खड़ी थी भाई ने दरवाजा खोला तो मैंने पूछा ये हॉल छोटा क्यों हो गया। भाई बोला छोटा… तू अंदर आ वहां बड़े घर में रहकर आई, तो तुझे सब छोटा लगता है।

आने के बाद मुझे मेरा टेलीफोन नंबर याद नहीं था, फोन कैसे करना… सब भूल गई थी, क्योंकि दुनिया से कुछ तुम्हारा संपर्क रहता नहीं है। सब पागल जैसे होते हैं। मेरा तो एक्सपीरिएंस बहुत खराब था। फिर से बुलाएंगे तो नहीं जाने वाली हूं। वहीं नमस्कार करके आई थी वापस।

किरदार को लेकर क्या बोलीं उषा

अंकिता लोखंडे और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत स्टारर शो ‘पवित्र रिश्ता’ में एक्ट्रेस ने सविता ताई का रोल प्ले किया था। इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “वो जो रोल मुझे मिला था ना वो पूरा मिक्स था।” 

‘बेजुबानों को तो बख्श दो’, कुत्ता काटने वाली खबर पर भड़कीं ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली, बताया ‘गैर-जिम्मेदाराना’ | TV Adda