The Kashmir Files Unreported: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री सच्ची घटना पर फिल्में बनाने को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनकी फिल्म The Kashmir Files साल 2020 की सबसे चर्चित फिल्म थी। जिसे वह अब नया रूप देकर ओटीटी पर रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि वह इसे वेब सीरीज की तरह पेश करने वाले हैं और इसका नाम होगा,”द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड”।
विवेक ट्विटर पर लगातार अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट की जानकारी दे रहे हैं। इसी बीच एक यूजर ने उन्हें कहा कि अगर वह असली मर्द हैं तो मणिपुर की स्थिति पर फिल्म बनाएं। इस बात का जवाब फिल्ममेकर ने अपने अंदाज में दिया है।
विवेक अग्निहोत्री ने दिया करारा जवाब
दरअसल Wanderer_ali नाम के यूजर ने लिखा था,”समय बर्बाद मत करो, अगर आप असली मर्द हैं तो एक फिल्म ‘मणिपुर फाइल्स’ फिल्म भी बनाओ।” इसके जवाब में विवेक अग्निहोत्री ने लिखा,”मुझपर इतना विश्वास करने के लिए धन्यवाद। पर सारी फिल्में मुझसे ही बनवाओगे क्या यार? तुम्हारी ‘टीम इंडिया’ में कोई हिम्मतवाला फिल्ममेकर नहीं है क्या?”
आपको बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ के वेब सीरीज वर्जन का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो चुका है। इसके बारे में बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि वेब सीरीज में उनकी साल 2022 में आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए की गई रिसर्च, वीडियोज और इंटरव्यूज को आधार बनाकर तैयार की गई है।
इस वेब सीरीज में सात एपिसोड हैं और ये ओटीटी के जी5 प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। इस सीरीज में इतिहासकारों, विशेषज्ञों, वास्तविक पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ बातचीत भी दिखाई गई है।