बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अकसर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में उर्वशी रौतेला भारत-पाकिस्तान मैच देखने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम गई थीं।

इस दौरान उर्वशी रौतेला का 24 कैरट गोल्ड आईफोन खो गया। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए दी थी। जिसे सुनकर एक्ट्रेस के फैंस काफी परेशान हो गए थे। वहीं अब एक्ट्रेस ने एक नई घोषणा कर दी है। उन्होंने उनका फोन ढूंढ़ कर देने वालों को तोहफा देने का वादा किया है।

उर्वशी रौतेला ने की घोषणा

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि ‘उनके फोन की लोकेशन ट्रैक हो गई है। इसकी लोकेशन अहमदाबाद के एक मॉल में देखने को मिल रही है। वहीं अब एक्ट्रेस ने उनके फोन को ढूंढ़ने वालों को इनाम देने का ऐलान कर दिया है।’ हालांकि, इस इनाम में क्या होगा अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।

बता दें कि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि “मेरा 24 कैरट का असली गोल्ड वाला iPhone नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुम हो गया है। अगर किसी को मिलता है तो प्लीज हेल्प करें… मुझसे जल्द से जल्द संपर्क करें. जो मेरी मदद कर सकें उन्हें टैग करें’। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट में मोदी स्टेडियम और अहमदाबाद पुलिस को भी टैग किया था। हालांकि, इसके बाद एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

लाखों में थी फोन की कीमत

सूत्र के मुताबिक एक्ट्रेस का 24 कैरेट गोल्ड iPhone 14 Pro Max था। उनका फोन काफी कीमती था, क्योंकि इसे स्पेशल आर्डर के तहत डिजाइन किया गया था। उर्वशी रौतेला की फोन की कीमत करीब 7,55,430 रुपये है।

उर्वशी रौतेला वर्कफ्रं

वहीं एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला हाल ही में ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव के साथ एक म्यूजिक एलबम में नजर आई थी। बहुत जल्द एक्ट्रेस अब कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस को आखिरी बार वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में देखा गया था।