Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला अब तक कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। बेहद खूबसूरत अदाकारा उर्वशी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। आए दिन उर्वशी खुद से जुड़ा अपडेट अपने फैन्स के बीच शेयर करती रहती हैं। उर्वशी अपने इंस्टाग्राम पर कई सारे फनी वीडियोज भी शेयर करती हैं जिनमें वे गिरती-पड़ती देखी जाती हैं। ऐसे में इस बार भी एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में उर्वशी अचानक पानी में गिरती दिखती हैं जिसे वह खुद वीडियो शेयर करते हुए साफ करती हैं कि यह प्री-प्लैंड नहीं था। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसके लिए एक्ट्रेस को नौटंकी कहते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में उर्वशी शानदार रेसॉर्ट (Caesars Palace) में हॉलिडे एंजॉय करती नजर आ रही हैं। उर्वशी रौतेला वीडियो में स्विमिंग पूल किनारे सनबाथ लेती दिखती हैं हालांकि उर्वशी नाइट सूट में नजर आती हैं। अचानक उर्वशी उठकर स्विमिंग पूल के किनारे जाती हैं और उछल-उछल कर टहलने लगती हैं। इस बीच उर्वशी का बैलेंस बिगड़ता है और वह पानी में छपाक से जा गिरती हैं। देखें वीडियो:-
https://www.instagram.com/p/BxE9uZygHw2/
वीडियो को शेयर करते हुए उर्वशी ने इसे कैप्शन दिया है- ‘मुझे नापसंद करने वाले ये वीडियो देख कहेंगे कि ये प्री-प्लैंड था। लेकिन मैंने यह संडे बहुत एंजॉय किया।’ इस कैप्शन में उर्वशी बताती हैं कि पानी में गिरने वाला हादसा उनके साथ अचानक ही हुआ, इसके लिए उन्होंने कोई प्लान नहीं किया हुआ था।

इस वीडियो को देखने के बाद और खास तौर पर इसका कैप्शन पढ़ने के बाद यूजर्स और उर्वशी के फॉलोअर्स कहते दिख रहे हैं कि ‘क्या ऐसा कैप्शन कोई लिखता है?’

एक यूजर लिखता- ‘क्या नौटंकी है’, तो किसी ने लिखा- ‘इतनी बुरी एक्टिंग, तभी कोई फिल्म नहीं मिल रही तुम्हें।’

