Urvashi Rautela: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने फैंस के मनोरंजन का पूरी तरह से खयाल रख रही हैं। एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर बनी हुई हैं औऱ रोजाना कुछ न कुछ नया पोस्ट फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। लोगों को उर्वशी का ये खास अंदाज बहुत पसंद आ रहा है। उर्वशी रौतेला ने हाल ही में एक और फोटो पोस्ट किया है। इंस्टा पर उर्वशी ने ब्लैक हॉट ड्रेस में फोटो फैंस के साथ साझा की है जिसमें वह इंटेंस लुक दे रही हैं।
ऐसे में उर्वशी के फैंस कहते नजर आए- ‘क्या बात है उर्वशी लॉकडाउन में भी तुम कितनी ताजगी से भरी लग रही हो, हम तो आलस के मारे खटिया तोड़ रहे हैं।’ तो किसी ने कहा- उर्वशी तुम्हारा ये अंदाज तुमको बाकी अदाकाराओं से अलग बनाता है। तो कोई बोला ‘अरे बाबा इस रूप को छुपाओ और कोरोना से बचाओ।’ तो वहीं कई लोग ऐसे भी थे जो उर्वशी को इस रूप में पसंद नहीं कर रहे थे औऱ अपनी प्रतिक्रिया देते दिखे।
कई लोग ऐसे भी थे जो उर्वशी को उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल करने की कोशिश करते भी दिखे। एक यूजर लिखता – ‘भारत की संस्कृति का तो थोड़ा खयाल रखो।’ एक ने कहा- ‘शर्म करो शर्म।’ एक अन्य यूजर कहता-‘उर्वशी रौतेला कुछ भी हां?’
वहीं उर्वशी रौतेला के फैंस उन्हें सपोर्ट करते दिखे- ‘उर्वशी तुमने अपने आपको अच्छे से मेंटेन करके रखा है। यह भी बहुतबड़ा काम है।’ तो किसी ने कहा- ‘उर्वशी इतनी परफेक्ट आप कैसे हो।’ एक यूजर कहता- ‘उर्वशी ऐसे लोगों की बातों का बुरा नहीं मानते आप बस अपना काम करती रहो।’
बता दें, इस वक्त देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा है। लोग अपने अपने घरों में बंद हैं। भार भीतर जाने पर पाबंदी लगी हुई है। ऐसे में लोग मोबाइल औऱ इंटरनेट टीवी जैसे साधन से ही अपना मनोरंजन कर रहे हैं।
उर्वशी भी अपने फैंस को इन हालातों में पूरी तरह से एंटरटेन करने की कोशिश कर रही हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस ने माल्दीव की भी ढेरों तस्वीरें शेयर की हैंं।
