Urvashi Rautela उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। उर्वशी रौतेला इस वीडियो में स्टैंडअप कॉमेडी करती दिख रही हैं। उर्वशी रौतेला की स्टैंडअप कॉमेडी देख कर उनके ही फैंस कंफ्यूज हैं कि वह कॉमेडी कर रही थीं या योगा। दरअसल, स्टैंड अप कॉमेडी के मंच पर जब अचानक उर्वशी योगा करने लगीं तो वहां बैठे लगो भी कहने लगे कि वह ‘क्या कर रही हैं?’

इस वीडियो में दिखाई देता है जब मंच पर उर्वशी आती हैं तो ऑडियंस काफी एक्साइटेड होती है। तालियों से उर्वशी का स्वागत होता है।लेकिन जब उर्वशी आगे बढ़ती हैं तो कई लोग वीडियो में पछे से बोलते सुनाई पड़ते हैं ‘क्या कर रही हैं’

उर्वशी कहती हैं – ‘मैं पहली बार स्टैंड अप कॉमेडी कर रही हूं। अगर मुझसे कुछ गलती हो जाए ना तो तालियां और सीटियां तो जरूर बजा देना। कॉमेडी मेरे लिए इजी है। क्या है खड़ा होना है। 20 सेकेंड से ज्यादा अगर मैं खड़ी रहती हूं तो अपने आप ही मेरी बॉडी योगा करने लगती है। लोग स्मोकिंग,ड्रिकिंग और टिकटॉकिंग के आदी हो चुके हैं। मैं भी योगा करती हूं, दिन में योगा रात में योगा । मैं नींद में चलती नहीं हूं, मैं रात में योगा करती हूं।’ उर्वशी इस बीच बोलती हैं कि इतनी घटिया लाइन्स कौन लिखता है कोई हंसा ही नहीं। देखें उर्वशी का ये वीडियो:-

 

View this post on Instagram

 

to raise awareness on the Sustainable Development Goals . . . . . . . . . . . . . #love #UrvashiRautela #impromptu

A post shared by URVASHI RAUTELA Actor (@urvashirautela) on

उर्वशी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम ऑफिशल पेज से खुद शेयर किया। साथ ही कैप्शन देते हुए लिखा- ‘स्टैंडअप कॉमेडी डेब्यू @unitednations @unfoundation में। डेवलेप्मेंट गोल के लिए जागरुकता फैलाना मकसद, आशा है आपको पसंद आएगा।’

इस वीडियो  को देखने के बाद फैंस कमेंट सेक्शन में रिएक्ट करते दिखे। एक यूजर ने कहा- गुड ट्राय लेकिन मजा नहीं आया। तो किसी ने कहा-ओवर एक्टिंग थी। कोई बोला- आप कॉमेडी मत कीजिए आप अच्छी एक्ट्रेस हैं। तो किसी यूजर ने कहा- मजा नहीं आया कॉमेडी नहीं सीरियस स्टोरी थी। लेेकिन वहां खड़े होकर ट्राय करना वो भी कॉन्फिडेंस के साथ गुड उर्वशी। तो कोई बोला- आपको और अच्छी स्क्रिप्ट की जरूरत है, सच में योगा? तो वहीं एक उर्वशी का फैन कहता, ‘अरे मैडम आरप किस लाइन में आ गई हो?’