उर्वशी रौतेला ने कान्स 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के रेड कार्पेट पर एक मल्टीकलर फ्लोर-लेंथ गाउन पहने पहुंचीं। मगर उनके लुक से ज्यादा जिस चीज ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा वो था उर्वशी का पैरेट क्लच। उर्वशी ने मल्टीकलर स्टोन स्टडेड टियारा और यूनिक क्लच कैरी किया था। एक्ट्रेस का ये क्लच लाखों की कीमत का था, जो उर्वशी का स्टाइल स्टेटमेंट बन गया। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इस क्लच की कीमत करीब 4.7 लाख रुपये है।

इंस्टाग्राम पेज डाइट सब्या के मुताबिक, उर्वशी ने जो पैरेट क्लच कैरी किया है वो डिजाइनर जूडिथ लीबर का है और इसकी जबरदस्त कीमत 5,495 डॉलर (करीब 4.68 लाख रुपये) है। एक्ट्रेस ने इस क्लच को कान्स में ऐसे कैरी किया जैसे पालतू तोते को हाथ में पकड़ा जाता है। उर्वशी ने अपने लुक से ज्यादा कैमरे के सामने अपने क्लच को फ्लॉन्ट किया और उसे चूमा भी।

उर्वशी के ड्रेस की बात करें तो उनके लॉन्ग गाउन के पीछे की तरफ एक लंबा ट्यूल था। उर्वशी का मेकअप लुक काफी ग्लॉसी था।

यूजर्स के कमेंट्स

उर्वशी के लुक को लेकर अलग-अलग यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, “सो ब्यूटीफुल, सो एलिगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक ए डिजाइन मशीन स्टूडियो।” दूसरे यूजर ने लिखा, “उर्वशी ने ऐश्वर्या का लुक खराब कर दिया।” एक यूजर ने लिखा, “मौलिन रूज मीट्स मयूर विहार।” कई लोगों का उनका मेकअप पसंद नहीं आया। एक यूजर ने उर्वशी को ओवरड्रेसिंग, ओवर मेकअप, ओवरएक्टिंग,  हर चीज को ओवर बताया।

अपने लुक के लिए ट्रोल हुईं उर्वशी

उर्वशी का क्लच भले ही चर्चा में है, लेकिन उनके आउटफिट को काफी ट्रोल किया जा रहा है। कई यूजर्स को उनके इस आउटफिट को देख ऐश्वर्या राय के 2018 कान्स लुक की याद आ गई है। हालांकि ऐश्वर्या के उस लुक की काफी तारीफ हुई थी और आज भी उसे उनके सबसे बेहतरीन लुक्स में से एक माना जाता है।