Pakistani cricketer Naseem Shah On Wedding With Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, ऋषभ पंत संग अपने लव-हेट रिलेशन की वजह से चर्चा में रहती हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस के लिए पाकिस्तान से शादी का रिश्ता आया है, बड़ी बात ये है कि ये भी क्रिकेटर हैं। बिल्कुल सही पढ़ा आपने। नसीम शाह के साथ उर्वशी का नाम पहले भी जुड़ा था हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नसीम ने उर्वशी से शादी की इच्छा भी जाहिर कर दी जिसके बाद उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है।
दुल्हन राजी है तो कर लूंगा शादी- नसीम शाह
उर्वशी रौतेला ने नसीम खान को जन्मदिन विश किया था जिसके बाद चर्चा होने लगी थी कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। इस बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब नसीम से उर्वशी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि हर तरफ उसकी चर्चा होने लगी। नसीम से मीडिया ने उर्वशी के लिए मैसेज देने को कहा गया तो नसीम ने कहा, ‘मैसेज दूंगा तो आप लोग वायरल कर दोगे’। जब उनसे शादी का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘दुल्हन राजी है तो कर लूंगा शादी।’
हालांकि यूजर्स अनुमान लगा रहे हैं कि ये वीडियो एडिटेड है, उर्वशी वाला सवाल और शादी वाला सवाल अलग अलग हो सकता है, जिसे एडिट करके वायरल किया जा रहा है।
उर्वशी ने नसीम को विश किया था जन्मदिन
15 फरवरी को नसीम शाह का 20वां जन्मदिन था। इस मौके पर उर्वशी रौतेला ने नसीम शाह को जन्मदिन विश करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे नसीम शाह। मानद डीएसपी रैंक से सम्मानित होने पर बधाई।’ जवाब में, नसीम ने लिखा, ‘थैंक्यू।’