उर्वर्शी रौतेला किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर वह सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने इस बार ऐसा कुछ कर दिया है, जिसके लिए सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बददिमाग कहा जा रहा है। दरअसल उर्वशी ने ट्विटर पर साउथ मेगास्टार पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का मुख्यमंत्री बताया है।

उर्वशी ने ट्विटर पर पवन कल्याण और साई धरम जेज के साथ अपकमिंग फिल्म Bro The Avatar के प्रमोशनल इवेंट की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कल 28 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होने वाली हमारी फिल्म #BroTheAvatar में आंध्र प्रदेश के सम्मानित मुख्यमंत्री @PawanKalyan के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने में खुशी हुई। एक अहंकारी व्यक्ति के बारे में एक कहानी जिसे मृत्यु के बाद अपनी गलतियों को सुधारने का दूसरा मौका दिया जाता है। आप सभी से मिलें। @IamSaiDharamTej।”

हालांकि उर्वशी ने कुछ घंटों में ही अपने ट्वीट में सुधार कर लिया, लेकिन उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट तब तक वायरल हो चुका था। एक्ट्रेस के इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग उनके बारे में अजीबो गरीब कमेंट्स कर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है सिर्फ मुख्यमंत्री का पद क्यों दिया, प्रधानमंत्री ही बना देतीं।

सुनीत रेड्डी ने लिखा, “पवन कल्याण कब आंध्र प्रदेश के सीएम बन गए? क्या आप किसी दूसरी दुनिया से आई हैं? वो सिर्फ एक एक्टर हैं और हम उन्हें आंध्र प्रदेश में पैकेज स्टार पीके कहते हैं।” पवन जीआर ने लिखा,”आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री? आप एक एक्टर हैं इसका मतलब ये नहीं कि आप इतने बेवकूफ होंगे। वह विधायक रहते हुए एक ही समय में दो जगहों से हार गए…थोड़ा पढ़-लिख जाओ।”

बता दें कि उर्वशी की फिल्म की रिलीज के साथ-साथ पवन कल्याण का टॉपिक इस वक्त बज में बना हुआ है। फिल्म के प्रमोशन के लिए ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें फिल्म का पूरा स्टार कास्ट शामिल हुआ था। इवेंट में फिल्म की कहानी के बारे में जानकारी दी गई।