बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का शनिवार को ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबर सामने आई। एक्ट्रेस एक ट्विटर पोस्ट के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है और इसकी जानकारी उन्होंने मुंबई पुलिस को देदी है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपकी कंप्लेन को आगे साइबर पुलिस को बड़ा दिया गया है। उर्वशी का अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स ने उस पर कुछ अश्लील पोस्ट भी डाले थे और वो उर्वशी रौतेला से अच्छी खासी रकम की मांग कर रहे थे।

हालांकि जल्द ही उर्वशी रौतेला का अकाउंट रिकवर कर लिया गया। जिसके बाद उन्होंने पोस्ट कर के लिखा शुक्रिया मैं वापस आ गई हूं। उनका अकाउंट रिकवर होने से एक्ट्रेस के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने लगे। बता दें एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जल्द ही उर्वशी इंस्टाग्राम पर अपने 25 मिलियन फॉलोअर्स पूरे करने वाली हैं। हाल ही में उर्वशी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपने हॉट बिकनी फोटोज शेयर करती नजर आ रही थीं।

वहीं ये पहला मौका नहीं है जब उर्वशी रौतेला का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुआ है। इससे पहले साल 2017 में भी उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था, जिसके बाद उर्वशी ने फेसबुक के जरिये सभी की इसकी सूचना दी थी। उस दौरान उर्वशी के अकाउंट से आपत्तिजनक ट्वीट किये गए थे जिसके चलते वो काफी परेशान हो गई थीं।

वहीं अगर उर्वशी के वर्कफ्रंट की बात करें को वो आखिरी बार पिछले साल जॉन अब्राहम के साथ फिल्म पागलपंती में नजर आ चुकी हैं और जल्द ही एक अनटाइटल्ड फिल्म में दिखाई देंगी जो 2017 की सुपर हिट तमिल फिल्म थिरुट्टू पेले 2 की रीमेक है। सूसी गणेशन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और विनीत कुमार भी हैं। इस फिल्म में उर्वशी रौतेला का किरदार बहुत ही दिलचस्प होगा ,जो कि एक ऐसी लड़की का होगा जो आने वाली जनरेशन को प्रदर्शित करेगा।

