बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रही हैं। उनका नाम भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जड़ता रहा है लेकिन दोनों में से किसी ने भी कभी रिलेशनशिप की बात को नहीं कबूला। अब इसी बीच उर्वशी के साथ एक और नाम की चर्चा होने लगी है। ऋषभ के बाद एक्ट्रेस के नाम के साथ एक विदेशी फुटबॉलर का नाम जुड़ गया है। दोनों की सोशल मीडिया पर फोटोज भी सामने आई है।
दरअसल, उर्वशी रौतेला का नाम जिसके साथ जुड़ रहा है वो कोई और नहीं बल्कि फ्रांस के नामी फुटबॉलर करीम बेंजेमा हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें भी शेयर की है। उनकी ये पोस्ट सामने आने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट्स करने लगे। नेटिजन्स ने चौंका देने वाले रिएक्शन दिए हैं। एक ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘ये क्या चल रहा है भइया।’ दूसरे ने लिखा, ‘क्या वह करीम बेंजेमा को डेट कर रही हैं?’ इसी तरह से लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए। हालांकि, एक्ट्रेस की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया गया है।
शादीशुदा हैं करीम बेंजेमा, रिहाना हैं एक्स गर्लफ्रेंड
फुटबॉलर करीम बेंजेमा इसके पहले रिहाना को डेट कर चुके हैं। दोनों एक्स रहे हैं। रियल लाइफ में फुटबॉलर शादीशुदा हैं। वो सबसे सफल फुटबॉल सेंसेशन हैं।
इसके साथ ही फुटबॉलर करीम बेंजेमा की नेटवर्थ के बारे में बात की जाए तो मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 36 साल के करीम बेंजेमा की नेटवर्थ $200 मिलियन है।