कान्स फिल्म फेस्टिवल में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस नजर आईं, मगर उर्वशी रौतेला ने अपने लुक और खासकर अपने क्रोकोडाइल नेकलेस से लोगों का ध्यान खींचा। पेरिस की जानी-मानी डिज़ाइनर सिमा कॉउचर द्वारा डिज़ाइन किए गए गुलाबी ट्यूल गाउन में उर्वशी बला की खूबसूरत लग रही थीं, साथ में कार्टियर क्रोकोडाइल ज्वेलरी से सजी उर्वशी रौतेला ने अपने लुक से सभी को हैरान कर दिया था।
अब उर्वशी रौतेला की टीम ने आधिकारिक रूप से अपने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की है कि कैसे उर्वशी के पहनने के बाद क्रोकोडाइल जूलरी की कीमत में वृद्धि हुई है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की टीम ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, “@urvashirautela द्वारा पहने गए मूल क्रोकोडाइल के नेकपीस की कीमत 200 करोड़ से बढ़कर 276 करोड़ हो गई है।” यानी इस नेकलेस की कीमत पूरे 76 करोड़ रुपये बढ़ गई है।
उर्वशी ने वास्तव में कान्स की क्वीन की तरह नजर आईं। आपको बता दें उर्वशी जल्द ही परवीन बाबी की बायोपिक का फोटोकॉल लॉन्च करेंगी, जिसमें उर्वशी परवीन बाबी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
उर्वशी रौतेला के अलावा इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय, सारा अली खान, मृणाल ठाकुर भी नजर आईं। सपना चौधरी ने भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया।