सनी देओल के साथ फिल्म ‘सिंह साहब द ग्रेट’ जैसी फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) फिल्मों के साथ-साथ किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। इसमें कभी अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर तो कभी निजी जिंदगी की वजह से वो सुर्खियों में रहती हैं। ऐसे में अब उनका सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसकी वजह से वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। वायरल वीडियो एक्ट्रेस का बाथरूम वीडियो है, जिसे उनका प्राइवेट वीडियो बताया जा रहा है। वहीं, लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं।
प्रोफेशनल लाइफ के अलावा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के लीक बाथरूम वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका ही मचा दिया है। उनका बाथरूम लीक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस कपड़े बदलते हुए नजर आ रही है। हालांकि, उनका ये वीडियो देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये महज एक पीआर स्टंट है और कुछ नहीं है।
लोगों ने लगा दी उर्वशी की क्लास
वहीं, उर्वशी रौतेला का प्राइवेट वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उनकी क्लास लगा दी है। भड़ास निकालते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सस्ता प्रमोशनल स्टंट है।’ दूसरे ने लिखा, ‘पब्लिसिटी के लिए साला कुछ भी करेगा।’ तीसरे ने दावा करते हुए लिखा, ‘गले में मंगलसूत्र पहना हुआ है, बस मूवी का सीन है। पब्लिसिटी स्टंट है।’ इसके साथ एक अन्य यूजर ने लिखा,’नोटिस होने के लिए कुछ अलग स्टंट ट्राई करो।’ इसी तरह से लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
अब अगर उर्वशी रौतेला के लीक बाथरूम वीडियो की सच्चाई के बारे में बात की जाए तो ये वीडियो कोई असली नहीं है। बल्कि हाल ही में उनकी फिल्म ‘जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (जेएनयू)’ बताया जा रहा है। इस बात का दावा वीडियो में कमेंट्स कर तमाम फैंस कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ फैंस दावा कर रहे हैं कि ये फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती 3’ का है। ये कोई पहला मौका नहीं है, जब एक्ट्रेस सुर्खियां बटोरने के लिए उर्वशी ने ऐसा पीआर स्टंट किया है। इससे पहले भी वह कई बार अलग-अलग तरीके अपना चुकी हैं।