बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को फैन्स के बीच उनके ग्लैमरस लुक और स्टाइल के लिए जाना जाता है। इसी के साथ वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। आए दिन वो फैन्स के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती नजर आती हैं। वहीं उर्वशी ने हाल ही में अपना 28वां जन्मदिन मनाया। अभनेत्री अपने इस जन्मदिन के अवसर पर मालदीव वैकेशन पर गई हैं और वहां से उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब पसंद किया जा रहा है।
उर्वशी रौतेला ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो मालदीव में बीच साइड पर एंजॉय कर रही हैं। वीडियो में अभिनेत्री के लुक की बात करें तो उन्होंने परपल कलर की प्रिंटेड बिकीनी पहनी हुई है। साथ ही उन्हें समंदर किनारे मजे से टहलते हुए देखा जा सकता है। वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में समंदर का पानी और खूबसूरत सा नीला आसमान दिखाई दे रहा है और आस-पास हरियाली भी नजर आ रही है।
अभिनेत्री अपने इस वीडियो में बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं। इसी के साथ उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया है ‘खुशियों की धूप, मुस्कान के इंद्रधनुष और हंसी की बारिश से भरा जन्मदिन’।
वहीं फैन्स उन्हें वीडियो पर कमेंट करते हुए जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘सो पब्यूटीफुल’, तो किसी ने लिखा है ‘जन्मदिन की बधाई’।
इससे पहले भी उर्वशी रौतेला ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें केक कट करते हुए देखा गया था। इस वीडियो में उन्होंने नेवी ब्लू कलर की वन शोल्डर शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई थी। साथ ही उन्होंने एक खास मैसेज भी फैन्स के लिए लिखा था। उर्वशी ने लिखा था ‘मुझे बर्थडे ग्रीटिंग्स देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। ये मेरे लिए एक खूबसूरत दिन है। ये दिन मेरे लिए एक रिमाइंडर की तरह है, मैं अपनी जिंदगी में मौजूद सभी सुंदरता के लिए आभारी हूं। बहुत-बहुत धन्यवाद’।
बता दें कि, उर्वशी रौतेला पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी हैं। साथ ही उन्हें अब तक कई फिल्मों में देखा गया है। अभिनेत्री को हिंदी फिल्मो के अलावा साऊथ इंडस्ट्री में देखा गया है। वहीं उर्वशी अब जल्द ही जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में रणदीप हुड्डा के साथ नजर आने वाली हैं।