Urvashi Routela: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला फैन्स के बीच पॉपुलर रहने के लिए कुछ न कुछ नया करती ही रहती हैं। कुछ वक्त पहले एक्ट्रेस अपने कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई थीं। वजह थी कि उर्वशी की पहनी हुई ड्रेस ऑरिजनल नहीं कॉपी की हुई थी। वहीं एक बार फिर से उर्वशी अपनी ड्रेस को लेकर ही चर्चा में हैं और सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। इंस्टा पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें उर्वशी ने शाइनिंग पिंक कलर का ड्रेस पहना हुआ है।
यह ड्रेस अमेरिकी मॉडल कायली जेनर की ड्रेस की कॉपी है। ऐसे में एक्ट्रेस को ड्रेस कॉपी करने के लिए काफी ट्रोल किया जाने लगा। एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर बकायदा इसका सबूत भी पेश किया गया कि ऐसी ड्रेस पहले किसने पहनी। दोनों सेलेब्स की ड्रेस की तस्वीरों को साथ लगा कर तुलना भी की गई है। साथ ही उस तस्वीर में लिखा गया है किस जैनर क्या कहेंगी? वह कायली की मां हैं। बताते चलें कायली ने यह ड्रेस अपने जन्मदिन पर पहनी थी। पहली नजर पर देखने में कायली और उर्वशी दोनों की ये ड्रेस एक जैसी दिखाई देती है।
लेकिन बाद में गौर से देखने पर पता चलता है कि दोनों ड्रेस में काफी अंतर है। उर्वशी की ड्रेस कायली की ड्रेस की कॉपी नजर आती है। इससे पहले उर्वशी रौतेला Elie Saab dress द्वारा पहनी गई एक ड्रेस की कॉपी पहने नजर आई थीं। बता दें, उर्वशी रौतेला अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों और गानों में नजर आ चुकी हैं। बोल्ड और ब्यूटीफुल उर्वशी ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘काबिल’ में भी काम कर चुकी हैं।
इस फिल्म में उर्वशी का एक सॉलिड आइटम सॉन्ग था। इसके अलावा अब उर्वशी जॉन अब्राहम के साथ भी काम करने जा रही हैं। उर्वशी सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव हैं। आए दिन उर्वशी अपनी फइटनेस से जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती हैं। वहीं उर्वशी स्टाइलिश अवतार तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)
