Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं और अक्सर अपने लुक और इंस्टाग्राम पोस्ट की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में, उर्वशी रौतेला का लुक सामने आया है, उर्वशी ममूटी और अखिल अक्किनेनी की 100 करोड़ की पैन इंडिया फिल्म, ‘एजेंट’ में आइटम डांस नंबर करती नजर आएंगी, जिसकी तस्वीरें लीक हो गई हैं।
उर्वशी रौतेला ने 100 करोड़ के बिग बजट वाली पैन-इंडियन स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एजेंट’ का हिस्सा बन चुकी हैं। फिल्म का निर्देशन सुरेंदर रेड्डी ने किया है और इसे वक्कंथम वामसी की लिखी कहानी से रूपांतरित किया गया था। फिल्म का निर्माण रामब्रह्मम सुनकारा ने किया है और इसकी शूटिंग बुडापेस्ट में हुई है। एजेंट 28 अप्रैल 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
हाल ही में अखिल अक्किनेनी संग उर्वशी रौतेला की सेट से कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई थीं। उर्वशी रौतेला को अखिल अक्किनेनी और ममूटी दोनों के साथ देखा जा सकता है।
देखिए लीक हुईं तस्वीरें
फैंस ‘एजेंट’ में उर्वशी के बोल्ड अवतार को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।
उर्वशी रौतेला के आने वाले प्रोजेक्ट्स
उर्वशी अपने अगले वेंचर्स पर कड़ी मेहनत कर रही हैं, जिसमें उनका हॉलीवुड डेब्यू भी शामिल है। उर्वशी राम पोथिनेनी के साथ भी दिखाई देंगी। वह रणदीप हुड्डा के साथ ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ में भी नजर आएंगी। सस्पेंस फिल्म ‘ब्लैक रोज’ में उर्वशी भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। वह तमिल फिल्म थिरुट्टू पायले 2 के हिंदी वर्जन में भी दिखाई देंगी।
