टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की हाल ही में नेक सर्जरी हुई है। वह इस वक्त मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। दरअसल उनके गले में छोटा सा ट्यूमर था, जिसे ऑपरेट करके निकाला गया है। उनका ऑपरेशन सफल हो गया है और अब उन्हें डॉक्टर्स ने कुछ दिन आराम करने के लिए कहा है।
उर्वशी को ‘कसौटी जिंदगी की’ में अपने नेगेटिव किरदार के लिए जाना जाता है, जो था कोमोलिका का किरदार। अब भी लोग उन्हें कोमोलिका के किरदार के लिए जानते हैं। इसके बाद उर्वशी ने टीवी का सबसे बड़ा रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का सीजन 6 जीता था।
उर्वशी ने अपनी सर्जरी के बारे में एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने कहा है,”दिसंबर 2023 की शुरुआत में गर्दन में ट्यूमर (सिस्ट) का पता चलने के कारण मुझे सर्जरी करानी पड़ी। मेरी सर्जरी सफल रही है और अब मुझे 15 से 20 दिनों तक आराम करने की सलाह दी गई है।” उर्वशी के बेटे क्षितिज ने अपनी मां की अस्पताल से वीडियो शेयर की है। वह लगातार अस्पताल से वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं।
आपको बता दें कि उर्वशी एक सिंगल मदर हैं और उनके दो बेटे हैं। उनके बेटों का नाम क्षितिज और सागर है। हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने अपनी लाइफ के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि 18 साल की उम्र में उनका तलाक हो गया था। लेकिन उन्होंने कभी अपने पति से बात नहीं की और न ही वो उनके बारे में कुछ जानना चाहती हैं।
उर्वशी ने बताया कि उनके दोनों बेटे अपने पिता के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। एक्ट्रेस ने कहा,”वो भी उनके बारे में नहीं जानना चाहते हैं। हमने कोशिश की वो उनके बारे में जाने, लेकिन उन्होंने हमेशा कहा,’हमें उनके बारे में नहीं जानना।’