Urvashi Dholakia, Anuj Sachdeva: इस वक्त नच बलिए सीजन 9 स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर शोज में से एक बना हुआ है। शो में एक्स कपल्स की कैमेस्ट्री इस शो के फैंस को और एक्साइटेड कर रही है। ‘नच बलिए’ सीजन 9 की वजह से उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा की राहें एक बार फिर से एक होती नजर आईं। लेकिन ये जोड़ी सिर्फ शो तक ही सीमित है। जी हां, खबरें हैं कि अनुज और उर्वशी दोनों के बीच आए दिन तकरार होती है। ऐसे में इन दोनों एक्टर्स का ईगो नच बलिए 9 में क्लैश हो रहा है।
इस एक्स कपल ने शो में सबसे पहले ‘एक दिल एक जां’ गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी। जिसे देख कर शो के जज भी हैरान रह गए। परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद उर्वशी अनुज के गले लगी थीं और अनुज ने भी उर्वशी के माथे को जूमा था। ऐसे में फैंस को लगने लगा कि अब एक बार फिर से इन दोनों की बात बन जाएगी। लेकिन रिहर्सल में इन दोनों की जम नहीं रही। अनुज को इस बात से दिक्कत रहती है कि उर्वशी उन्हें रिहर्सल के दौरान स्टेप्स समझाती ही रहती हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार इस परिस्थिती में अनुज और उर्वशी के बीच ईगो क्लैश होने लगता है।
उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘मेरी उम्र 20 साल नहीं है। मैं अब अलग सोच रखती हूं। मैं अब मेच्योर सोच रखती हूं। चीजों को बांधकर रखना मुझे पसंद नहीं। कभी कभी मूवऑन करना जरूरी होता है। तो मैंने ऐसा ही किया। मैं इस शो में हिस्सा ले रही हूं। इस में मेरा एक्स भी मेरे साथ है। लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं कि मैंने हमारे रिश्ते को दूसरा मौका दिया है। ‘
एक अन्य इंटरव्यू में उर्वशी ढोलकिया ने दोबारा शादी करने को लेकर बताया था कि ‘मैं अकेले बहुत खुश हूं। अपने दो बच्चों के साथ हूं। लेकिन एक सेब खराब हो इस का मतलब य़े नहीं कि टोकरी के सारे सेब खराब होंगे। अगर आप किसी और से अपना रिश्ता जोड़ सकते हो और समझे तो कि वह आपके लायक है तो क्यों नहीं जरूर।’ बता दें, उर्वशी ढोलकिया को ‘कसौटी जिंदगी की’ की ‘कोमोलिका’ के रूप में खूब पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। इस शो में निगेटिव किरदार निभाने के बाद एक्ट्रेस ने फैंस के बीच खास जगह बनाई थी। तभी से कोमोलिका के तौर पर उर्वशी फैंस के दिलों में छाई हुई हैं।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)