बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। उर्मिला 90 के दशक बेहतरीन अदाकारा रही हैं, उन्होंने इंडस्ट्री में रातों-रोत पहचान बना ली थी। अभिनेत्री को उनकी दिलकश अदाओं और बोल्डनेस के लिए जाना जाता था। उर्मिला की खूबसूरती के अभिनेताओं के साथ-साथ फिल्म डायरेक्टर्स भी दीवाने हुआ करते थे।
उर्मिला मातोंडकर ने साल 1980 में फिल्म ‘कलयुग’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। अभिनेत्री ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में 1977 की फिल्म ‘कर्म’ से डेब्यू किया था। वहीं उन्हें शेखर कपूर की फिल्म ‘मासूम’ से लोकप्रियता मिली थी।
अभिनेत्री ने करियर की शुरूआत में जितनी तेजी से सफलता हासिल की थी, उतनी ही तेजी से उनका करियर नीचे भी आ गया था। इंडस्ट्री में फिल्मों के साथ-साथ उर्मिला अपने लव अफेयर की वजह से भी खूब चर्चाओं में रहती थी।
उर्मिला का नाम डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के साथ खूब लिया जाता था। दोनों का रिश्ता इंडस्ट्री में छाया हुआ था। साल 1995 की फिल्म ‘रंगीला’ में शानदार अभिनय करके उर्मिला के बॉलीवुड में अपना सिक्का चमका दिया था, उन्हें इस फिल्म से जबरदस्त सफलता मिली थी। इसके बाद उर्मिला, राम गोपाल वर्मा की हर फिल्म में नजर आने लगी थीं। दोनों के अफेयर की खबरें तेजी से इंडस्ट्री में फैलने लगी थी। ये खबरें तब ज्यादा सामने आई जब राम गोपाल वर्मा ने अपनी एक फिल्म से माधुरी दीक्षित को निकाल दिया और उनकी जगह उर्मिला को साइन कर लिया था।
राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ में नजर आने के बाद उर्मिला को ‘रंगीला गर्ल’ के नाम से पहचानने जाने लगा था। इस फिल्म के बाद वो राम गोपाल वर्मा के साथ ‘सत्या’, ‘भूत’ और ‘कौन’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। इतनी फिल्मों में काम करने के बाद दोनों प्यार में पागल हो गए और यही प्यार उर्मिला के लिए घातक साबित हुआ।
मीडिया में दोनों के इस रिश्तें की खबरें आग की तरह फैलने लगी थी। कहा जाता है कि जिस तरह राम गोपाल वर्मा की वजह से ही उर्मिला का करियर बना था, दूसरी तरफ उन्हीं की वजह से वो डूब भी गया। मीडिया रिपोर्ट्स में ये सामने आया था कि उर्मिला, राम गोपाल वर्मा की फिल्में करती थी। इसी वजह से बॉलीवुड में कई डायरेक्टर्स ने उन्हें अपनी फिल्मों में लेने से मना कर दिया था।
उर्मिला मातोंडकर के करियर में एक समय ऐसा आया जब राम गोपाल वर्मा ने उन्हें अपनी फिल्मों में लेना बंद कर दिया था, तब उन्हें किसी ने अपनी फिल्मों में नहीं लिया। इसके बाद बॉलीवुड में कोई फिल्में न मिलने के कारण उनका पूरा करियर बर्बाद हो गया।
अभिनेत्री फिर अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं। इसके बाद उन्होंने 42 साल की उम्र में अपने से 10 साल छोटे मोहसिन अख्तर मीर से शादी करली।