Urmila Matondkar:उर्मिला मातोंडकर बॉलीवुड एक्ट्रेस से अब पॉलिटीशियन बन गई हैं। उर्मिला ने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली है। ऐसे में उर्मिला नॉर्थ मुंबई से लोकसभा सीट की कैंडिडेट के तौर पर चुनाव लड़ेंगी। उर्मिला का मुकाबला बीजेपी के सांसद गोपाल शेट्टी से होगा। पहले ही कुछ लोग उर्मिला के कांग्रेस जॉइन करने से खफा थे। वहीं शनिवार को जब उर्मिला ने अपना नामांकन दाखिल किया। तभी से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं।
बता दें, एक्ट्रेस उर्मिला ने खुद से 9 साल छोटे कश्मीरी मुस्लिम युवा से शादी की है। मोहसीन अख्तर मीर उर्मिला के पति हैं, जो बॉलीवुड में अपना लक आजमा चुके हैं। उन्होंने इंडस्ट्री में कई मॉडलिंग असाइंमेंट्स और फिल्में भी कीं। इसके बाद उर्मिला और मोहसीन की मुलाकात हुई और प्यार में बदल गई। उर्मिला और मोहसीन का निकाह हुआ और एक्ट्रेस ने इस्लाम धर्म कबूल कर लिया था। शादी के बाद एक्ट्रेस ने अपना नाम मरियम अख्तर मीर रखा। ऐसे में उर्मिला को ट्रोल्स सोशल मीडिया पर इसी नाम को बोल कर ट्रोल कर रहे हैं।
इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। तस्वीर में एक्ट्रेस कांग्रेस के रंग में रंगी नजर आ रही हैं। वहीं एक्ट्रेस मंदिर में बैठी दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा-‘अब मैं बहुत बहादुर हो चुकी हूं, बिना किसी पछतावे के मैं जो हूं खुद को वैसे एक्सेप्ट करती हूं। भगवान का आशीर्वाद है। इज्जत है और ढेर सारा प्यार है।’ इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर्स ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया। यहां देखें कमेंट्स:-