कंगना रनौत और उर्मिला मातोंडकर के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। शिवसेना में शामिल होने के कुछ दिनों बाद ही उर्मिला मातोंडकर ने मुंबई के खार वेस्ट इलाके में 3 करोड़ से अधिक पैसों में एक ऑफिस खरीदा है। इस खबर पर कंगना रनौत ने चुटकी लेते हुए कहा कि काश मैं इतनी समझदार होती तो कांग्रेस को खुश करती, बीजेपी को खुश करके 25-30 केस ही हाथ लगे हैं।

कंगना रनौत ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘डियर उर्मिला मातोंडकर जी, मैंने जो खुद की मेहनत से घर बनाया वो कांग्रेस तोड़ रही है। सच में बीजेपी को खुश करके मेरे हाथ सिर्फ 25-30 केस ही लगे हैं, काश मैं भी आपकी तरह समझदार होती तो कांग्रेस को खुश करती। कितनी बेवकूफ हूं मैं, नहीं?’ कंगना इस इस ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक मीम वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कंगना और उर्मिला के बीच ड्रग्स केस के दौरान हुई ट्विटर वार को दिखाया गया है और उर्मिला मातोंडकर को हंसी उड़ाई गई है।

उर्मिला मातोंडकर ने अब कंगना के इन ट्वीट्स के जवाब में एक वीडियो शेयर कर कहा है, ‘ कंगना जी, आप जगह और वक्त का चयन कीजिए, मैं अपने सारे डॉक्युमेंट्स लेकर वहां जरूर पहुंचूंगी। इन डॉक्युमेंट्स में 2011 में, अपनी ज़्यादा बड़ी नहीं लेकिन 20- 25 साल के करियर में कड़ी मेहनत के बाद जो फ्लैट मैंने अंधेरी में खरीदा था, उसके पेपर्स होंगे जिसको मैंने मार्च के पहले हफ्ते में बेचा है उसके भी पेपर्स होंगे। उन पैसों से जो मैंने ऑफिस खरीदा है उसके भी पेपर्स होंगे। ये सब मैं आपको दिखाना चाहती हूं।’

 

उन्होंने आगे कहा, ‘हम जैसे लाखों टैक्सपेयर्स के पैसों के बदले में आपको आपकी सरकार ने जो वाई प्लस सुरक्षा दी है, क्योंकि आपने उन्हें वादा किया था कि आपके पास कई ऐसे लोगों के नाम हैं जो आप एनसीबी को देना चाहते हैं। जिसका इंतजार आज पूरा देश कर रहा है। मैं बस इतना चाहती हूं कि आप बस वो छोटी सी लिस्ट लेकर आइए।’

 

उर्मिला मातोंडकर ने एक और वीडियो जारी कर अपने नए ऑफिस खरीदे जाने की बात बताई। उन्होंने कहा, ‘मार्च के पहले हफ्ते में अंधेरी में स्थित मेरा जो फ्लैट था वो मैंने बेचा और लॉकडाउन के चलते उन पैसों से जो खरीदना था, वो मैं खरीद नहीं पाई। उन पैसों से मैंने ये ऑफिस लिया है। मेरे पास सभी खरीद बिक्री के पेपर्स  हैं।’