URI Movie Review: विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘उरी’ 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की तरफ लंबे समय से सबकी निगाहे हैं। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म को आदित्य धार ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला है। फिल्म में मेन लीड में एक्टर विक्की कौशल हैं। विक्की के अलावा फिल्म में यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना भी हैं। फिल्म साल 2016 में उरी (बेस कैंप) में हुए आतंकी हमले और इसके बाद हमारी इंडियन आर्म फोर्स द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों पर लिया गया एक्शन ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की कहानी को बयां करता है।

फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया था। फिल्म के ट्रेलर में सुनाई दे रहे डायलॉग्स ही दर्शकों के मन में देशभक्ति की भावना को जगाने के लिए काफी है। फिल्म का डायलॉग है, ‘आज तक हमारी सहनशीलता को हमारी कमजोरी समझा जाता था। मगर अब नहीं। ये नया हिंदुस्तान है, यह घर में घुसेगा भी और मारेगा भी।’ वहीं फिल्म में एक डायलॉग और है- ‘फर्ज और फर्जी में बस एक मात्रा का ही अंतर होता है। अगर मैं अब अपने देश और अपने भाइयों के लिए नहीं लड़ा तो मैं अपनी ही नजरों में फर्जी बनकर रह जाऊंगा।’

वहीं फिल्म में एक सीन और है जहां एक शहीद जवान की छोटी सी बेटी अपने पिता की शहादत पर गर्व करती है और आवाज की गर्जना के साथ रोते हुए सेल्यूट करती है। ये दृश्य रौंगटे खड़े कर देता है। कुल मिलाकर फिल्म दिल को छू लेने वाली है। एक्टर विक्की के मुताबिक इस फिल्म में सब कुछ वही दिखाया गया है जो असल में हुआ। इसके अलावा छोटी-छोटी जगहों पर लिबर्टी ली गई है जैसे जवानों के और उनके परिवारों के नाम बदल दिए गए हैं।

यह फिल्म एक्शन से भरपूर है, ‘उरी’ में एक्शन डायरेक्शन स्टेफन रिच्टर का है। संगीत और बैकग्राउंड स्कोर शास्वत सचदेव का है। लिरिक्स कुमार, राज शेखर और अभिरुचि चंद के हैं। फिल्म में वीएफएक्स पर काम वाय आर एफ स्टूडियोज द्वारा किया गया है। 18 सितंबर 2016 की घटना को बहुत ही बेबाकी के साथ स्क्रीन पर उतारा गया है। फिल्म को स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद शानदार रिस्पॉन्स मिला है। ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ‘इंपैक्टफुल’ है। इसी के साथ ही फिल्म को साढ़े तीन स्टार्स मिले हैं।