Uri The Surgical Strike Box Office Collection Day 2: विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘उरी’ सिनेमाघरों में 11 जनवरी को दस्तक दे चुकी है। फिल्म देश के सबसे ज्यादा चर्चित घटनाओं में से एक सच्ची घटना पर आधारित है। सर्जिकल स्ट्राइक’ पर आधारित इस फिल्म को ऑडियंस का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा। क्रिटिक्स को भी फिल्म बहुत पसंद आई है। वहीं फिल्म को शानदार रेटिंग्स भी मिले हैं। ट्रेड एनेलिस्ट ने इस फिल्म को अपने वनवर्ड रिव्यू में इंपेक्टफुल कहा है। वहीं फिल्म को साढ़े तीन स्टार्स से नवाजा है।
विक्की कौशल की फिल्म को साल 2019 की बेहतरीन शुरुआत माना जा रहा है। साथ ही कहा गया है कि रिलीज के बाद अभी तो फिल्म ने उड़ना शुरू किया है। यानी फिल्म अभी और भी ज्यादा बेहतरीन कमाई करेगी। दूसरे और तीसरे दिन में फिल्म के और भी ज्यादा अच्छी कमाई करने के चांस है। बता दें, ओपनिंग डे पर फिल्म उरी ने 8.20 करोड़ रुपए कमाए हैं। दूसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ 43 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 20 करोड़ 63 लाख रुपए हो गया है।
#2019 begins with a bang… #UriTheSurgicalStrike embarks on a flying start… Should witness growth on Day 2 and Day 3… Fri ₹ 8.20 cr. India biz. #Uri
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 12, 2019
कहा जा रहा था कि विक्की कौशल की ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 3 से 4 करोड़ रुपए कमा सकती है। लेकिन फिल्म ने उम्मीदसे बढ़कर कमाई कर दिखाई। इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा मुख्य कलाकार यामी गौतम, परेश रावल और मोहित रैना हैं। मिलिट्री ड्रामा फिल्म ‘उरी’ सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड फिल्म है, जिसके डायरेक्टर आदित्य धर और प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला हैं। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। बहुत ही गंभीर और हैरान कर देने वाली घटना और फिर उसके बाद इस पर लिए गए एक्शन (सर्जिकल स्ट्राइक) पर बनी ये फिल्म दर्शकों को काफी रोमांचित कर रही है। फिल्म देखने के लिए लोग काफी उतावले दिखाई दे रहे हैं।
बता दें, देश में 18 सितंबर 2016 को उरी में हुए धमाकों में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। इसके ठीक 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस हमले में आतंकियों के कई बंकर तबाह हो गए थे। विक्की कौशल फिल्म में इंडियन फोर्स के एक जांबाज कमांडों के रूप में नजर आ रहे हैं।
विक्की कौशल की फिल्म को देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दर्शक फिल्म के बाद शंख बजाते हुए नजर आ रहा है।
उरी फिल्म को लेकर लोगों का कहना है कि फिल्म में हंसी, गुस्सा, एक्शन और गर्व का समावेश है। फिल्म मनोरंजन से भरपूर और पैसा वसूल है। विक्की कौशल के फैन्स सोशल मीडिया पर लोगों से फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं।
उरी फिल्म के एक सीन को शेयर कर लोग विक्की कौशल की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में विक्की कौशल ने एक आर्मी अफसर का रोल अदा किया है।
फिल्म उरी के रिलीज के बाद भी विक्की कौशल और यामी गौतम फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। विक्की और यामी अपने फिल्म को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा के शो में भी पहुंचे थे।
उरी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को ताबड़तोड़ कमाई की है। विक्की कौशल की फिल्म ने शनिवार को 12 करोड़ 43 लाख रुपए का बिजनेस किया है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 20 करोड़ 63 लाख रुपए हो गया है।
फिल्म उरी को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता है। फिल्म की कमाई में रविवार को जबरदस्त इजाफा की उम्मीद है। 25 करोड़ रुपए के बजट से तैयार फिल्म उरी का तीन दिनों में कुल कलेक्शन 8 करोड़ हुआ है।
विक्की कौशल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है तो वहीं फिल्म को देखने के बाद बच्चे तक काफी उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो बार-बार देखा जा रहा है जिसमें वह नारा लगाते हुए नजर आ रही है।
उरी फिल्म को देखने के बाद लोग विक्की कौशल का शुक्रियादा कर रहे हैं। विक्की को लेकर लोगों का कहना है कि आपने इस फिल्म को किया, इसके लिए धन्यवाद।
विक्की कौशल और यामी गौतम स्टारर फिल्म उरी को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को देखने के बाद लोग उसे दूसरी बार भी देखने की बात कह रहे हैं।
एक दर्शक ने लिखा- फिल्म में पूरी कास्ट ने ऐसी एक्टिंग की है कि जोश भर जाता है। मन करता है कि यदि गन मिल जाए तो हम भी आंतकवादियों को मार दें। दर्शकों के कमेंट्स से साफ जाहिर है कि विक्की कौशल और यामी गौतम से शानदार एक्टिंग की है।
दर्शक उरी और द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर दोनों फिल्मों की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह दोनों फिल्में देखना इसलिए जरुरी है क्योंकि आपको यह सही और गलत चुनना सिखाती हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उरी फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता है। ऐसे में फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे लोग पोस्टर्स के संग सेल्फी लेकर तस्वीरों को सोशल मीडिया शेयर कर रहे हैं।
विक्की कौशल की फिल्म उरी को देखने के लिए लोग परिवार समेत सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। फिल्म को देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर जाहिर की है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- फिल्म को शनिवार की रात देखने के बाद वीकेंड बन गया।