Harleen Sethi: उरी एक्टर विक्की कौशल और लंबरगिनी सॉन्ग से लोकप्रिय हुईं हरलीन सेठी की डेट की खबरें काफी सुर्खियां बटोरी थीं। ऐसी भी खबरे आती रहीं कि दोनों ने करीब एक साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। हालांकि उन्होंने कभी भी अपने रिलेशनशिप की बात खुले तौर पर स्वीकार नहीं की है। हाल ही में विक्की कौशल ने एक टॉक शो के दौरान हरलीन सेठ से अपने रिश्ते को लेकर काफी कुछ कहा था लेकिन दोनों के बीच कुछ ऐसी बात हो गई कि ब्रेक-अप की खबरें आने लगीं। हाल ही में एक मीडिया से बात करते हुए विक्की कौशल ने अपने सिंगल होने की बात कबूली थी। इसी बीच विक्की कौशल की एक्स गर्लफ्रेंड हरलीन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा है। हरलीन ने ये पोस्ट एक कविता की तरह लिखा है। जिसमें उन्होंने अपने जीवन के कई पहलूओं को छुआ है। कविता में खुद को व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘कहां से मैंने शुरू किया था कहां मैं आ गई। मैं इस राह को नहीं बनाया है। उनकी इच्छाओं का स्वागत है….।’

हरलीन इसी पोस्ट में आगे लिखती हैं, ‘किसी का साथ मुझे बना नहीं सकता, किसी के साथ ना होने से मैं टूट नहीं सकती, जीत मुझे परिपूर्ण नहीं कर सकती और असफलता मुझे खत्म नहीं कर सकती है।’ इस पोस्ट को लेकर यूजर हरलीन का काफी सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘आपको अधिक शक्ति मिले दोस्त।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हां आप हमारी स्वैग गर्ल हो और हम आपसे प्यार करते हैं।’ एक और यूजर ने संत्वना भरे लहजे में लिखा, ‘इस तरह आपको टूटा हुआ देखकर आप पर क्रश हो गया है।’ आपके ये विचार और ये तस्वीर मेरा दिल ले गई। एक और यूजर ने उनकी लेखनी की तारीफ करते हुए बोला, ‘सुंदर लिखा है, मेरा मानना है कि आप इस इडस्ट्री की सबसे इंटिलिजेंट गर्ल हो। आप दुनिया को जीत लेंगी।’

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)