इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद रोज किसी न किसी अजीबो-गरीब लुक में नजर आती हैं। ताजा तस्वीरों में तो एक्ट्रेस ने फैशन की हदें पार कर दीं। इस बार एक्ट्रेस ने अपने शरीर पर कपड़ों की जगह खुद की तस्वीरें चिपका ली और डांस करती नजर आईं। उर्फी का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनके शरीर पर उन्हीं की अलग-अलग पोज देते हुए तस्वीरें चिपकी हुई हैं। इस वीडियो के कैप्शन में उर्फी ने लिखा है, ”क्या असली उर्फी कृपया खड़ी होगीं? इंटरनेट पर इस आइडिया को देखा और बनाने का मन किया। देखो ये तैयार है।”

वीडियो के साथ उन्होंने निकी मिनाज और जेसन डेरुलो का स्वाला-ला ला गाना भी लगाया हुआ है। उनके इस वीडियो को देखने के बाद तमाम यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

सनाया सेठ ने लिखा,”ये क्या फोटो फ्रेम बनकर घूम रही हैं?।” क्यूरियस केवाई ने लिखा,”हद हो गई आपके ड्रेसिंग स्टाइल की। अक्षय साहू ने लिखा, ”ये ऐसे कपड़े लाती कहां से है?” वहीं कुछ लोगों को उनका ये लुक काफी पसंद आया है।

बता दें कि इससे पहले भी उर्फी ऐसे अतरंगी अंदाज दिखा चुकी हैं। एक बार उन्होंने एल्युमिनियम फॉइल को शरीर पर चिपका कर उसकी ड्रेस बनाई थी। जिसे लेकर उनका जमकर मजाक उड़ा था। हाल ही में उर्फी टॉप की जगह लोहे की जंजीरों को गले में पहन कर घूमती नजर आई थीं।

उर्फी को नया और अतरंगी फैशन फॉलो करना काफी पसंद है। लेकिन उनका ये फैशन सेंस जनता की समझ से परे है। लोग उनकी पोस्ट पर उन्हें बुरा भला भी बोलते हैं। लेकिन एक्ट्रेस को उनके कमेंट से फर्क नहीं पड़ता है।

आपको बता दें कि हाल ही में उर्फी का ड्रेसिंग सेंस उनके लिए भारी पड़ गया। उन्होंने न्यूड कलर की बोल्ड ड्रेस पहनी हई थी। जिसे पहनकर वो खुद काफी अनकंफर्टेबल नजर आ रही थीं। वो किसी ऑफिस में जा रही थीं, लेकिन वहां के गार्ड ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। जिसके बाद वो काफी नाराज नजर आई थीं।