उर्फी जावेद ‘लाइमलाइट क्वीन’ के नाम से भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अतरंगी कपड़ों में अपने फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। कई बार उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है। सोशल मीडिया पर यूजर्स कभी उनके कपड़ों को मच्छरदानी बता देते हैं, तो कभी मछली पकड़ने का जाल। लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो में उर्फी अपने लगभग पूरे शरीर पर फूलों वाला स्टीकर चिपकाए नजर आ रही हैं। उर्फी ने सफेद रंग का सूट (कोट-पैंट) पहना है। उनका कोट डीप नेक है, जिसमें उन्होंने अपनी गर्दन से लेकर सीने और हाथों पर गुलाबी रंग के फूल वाले स्टीकर चिपका रखे हैं।

इंस्टाग्राम पर साझा किये गए उर्फी के इस वीडियो को अब तक 62 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और तमाम कमेंट्स भी आ रहे हैं। कुछ लोगों ने उर्फी की तारीफ की है तो कई ऐसे हैं जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

श्रेयांतिका नाम की यूजर ने लिखा, ”अगर यहां नापसंद करने का बटन होता तो मैं पक्का कर देती।” गोविंद नाम के यूजर ने उर्फी की आंखो की तारीफ की और कहा कि वो एकदम बार्बी डॉल लग रही हैं। केशा ने लिखा, ”आपके कपड़े एक दम हटके हैं।”

इसके अलावा उर्फी ने आज ही दो पोस्ट शेयर किए हैं। जिनमें से एक उनकी वीडियो है और दूसरी तस्वीरें हैं। उन्होंने हरे रंग की प्रिंटेड बिकीनी और मैचिंग रोब पहना हुआ है। उनकी इन पोस्ट पर भी उनके फैंस और हेटर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

उर्फी एक गुलाबी रंग की ड्रेस के लिए भी खूब ट्रोल हुई थीं। उन्होंने ट्रांसपेरेंट स्कर्ट पहनी थी, जिसे लोगों ने मच्छर दानी बता दिया था। उर्फी ने हाल ही में दोबारा उस ड्रेस में अपनी तस्वीर शेयर की है और उनके हेटर्स ने फिर कमेंट करना शुरू कर दिया है। उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं ओम वाघ नाम के यूजर ने लिखा, ”ये किसका दुपट्टा पहन लिया।”