एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। एक्ट्रेस का ये वीडियो कुछ घंटों पहले ही अपलोड हुआ है, जिसमें अब तक लगभग 14 हजार व्यूज आ चुके हैं। उर्फी के अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन इस बार उर्फी ने कुछ अलग ही कर दिया।
बेल्ट से बनाया टॉप: उर्फी का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो ब्लैक लेदर पेंट और ब्रालेट में नजर आ रही हैं। देखते ही देखते वो वेस्ट बेल्ट को हाथ में पकड़ती हैं और उस बेल्ट को टॉप की जगह पहन लेती हैं।
इस वीडियो में उन्होंने कैप्शन भी दिया है। जिसमें लिखा है, ”मैंने क्रॉप टॉप की जगह में मेरी कमर की बेल्ट का इस्तेमाल किया! मैं सचमुच सोच रही था कि इस चौड़ी बेल्ट का क्या किया जाए, और ये देखो- इसे क्रॉप टॉप बना दिया! वैसे बुरा नहीं है!
उर्फी की बोल्डनेस देखते ही बन रही है। उनकी इस वीडियो पर यूजर्स के कमेंट आना शुरू हो गए हैं। हालांकि इस बार ज्यादातर लोगों ने उनकी तारीफ की है। पाकिस्तानी यूजर ने भी उर्फी के लुक पर उन्हें ढेर सारा प्यार भेजा है। वहीं फीस्ट ऑफ वाइब ने लिखा,”डिस्टेस्टफुल।” दरअसल सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने उर्फी के ड्रेसिंग सेंस को डिस्टेस्टफुल बताया था। जिसे लेकर इस यूजर ने उनपर तंज कसा है।
उर्फी ट्रोलर्स को अपने अंदाज में जवाब देती हैं। फराह खान अली के बयान पर भी एक्ट्रेस ने मुंह तोड़ जवाब दिया। उर्फी ने फराह की मोनोकिनी में एक फोटो शेयर कर काफी कुछ कहा। उर्फी को फराह का उनके पहनावे को ऐसा बोलना पसंद नहीं आया और उन्होंने अगले ही दिन एक वीडियो अपलोड कर दी। उर्फी ने वीडियो में ब्लैक प्रिंटेड ड्रेस पहनी थी। वीडियो के साथ उर्फी ने फराह को बुराई करने वाली आंटी कहते हुए जवाब दिया था।
बता दें कि उर्फी इससे पहले भी ऐसे अजीबो-गरीब अवतार में नजर आ चुकी हैं। उर्फी ने एल्युमिनियम फॉइल लपेटकर ड्रेस बनाई थी, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुनाई थी। हाल ही में उर्फी ने ब्लैक नेट वाली स्कर्ट के साथ टॉप की जगह जंजीरें पहनी थीं। जिसपर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।
उर्फी को जितना भी ट्रोल किया जाए, वो हर रोज नया लुक लेकर सामने आती हैं। पेपराजी भी उर्फी को स्पॉट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। उर्फी जहां भी जाएं, कैमरामेन उनकी तस्वीरें खींच ही लेते हैं।