उर्फी जावेद अपने अतरंगी पहनावे को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनके ड्रेसिंग स्टाइल के कारण वो कई बार ट्रोल हो चुकी हैं। हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। हाल ही में उर्फी एक बार फिर अपनी आउटफिट को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने नीले रंग की बिकीनी स्टाइल ड्रेस पहनी है, जिसे देख एक बार फिर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
उनकी ड्रेस का टॉप और लोवर दोनों ही अजीबो-गरीब है। ऊपर उनकी एक बाजू है और दूसरी साइड कट-आउट्स लगे हैं। वहीं लोअर पार्ट में भी उर्फी की ड्रेस अंदर से बिकीनी और बाहर से कट-आउट वाली है। इस ड्रेस में उनकी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इंस्टाबॉलीवुड के पेज पर उर्फी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसपर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ”इनके कपड़े कौन डिजाइन करता है?” किसी ने लिखा, आप फटे हुए ही कपड़े पहन कर घूमो। इतना ही नहीं एक यूजर ने उन्हें गरीब तक लिख दिया। बता दें कि उर्फी जावेद को ऐसे कमेंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता। वो कहती हैं, उन्हें जो पसंद है वो पहनेंगी। वहीं एक ने उन्हें सस्ती राखी सावंत कहा।
बता दें कि उर्फी भी राखी सावंत की तरह सुर्खी में रहती हैं। जिसके लिए लोगों ने उनकी तुलना राखी से करना शुरू कर दिया है। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए उर्फी ने राखी को अपनी प्रेरणा बताया है। उर्फी ने कहा कि वो जो भी करती हैं, उसमें वह किसी की परवाह नहीं करतीं. राखी अपने लिए अच्छा कमा रही हैं। इसलिए वो उन्हें कई मायनों में एक प्रेरणा मानती हैं। उर्फी ने कहा कि राखी से तुलना उनके लिए सम्मान है।
हाल ही में उर्फी ने अपना नया वीडियो शूट करके फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। जिसमें वो ब्लैक रंग की क्रिस-क्रॉस ड्रेस पहने पंजाबी गाने पर कमर मटकाती दिखाई दे रही थीं। उर्फी के इस वीडियो पर भी कमेंट्स की भरमार हो गई थी।