अपने अतरंगी कपड़ों के लिए मश्हूर उर्फी जावेद ने एक बार फिर अजीबो-गरीब ड्रेस बनाने की कोशिश की है। उर्फी कभी जंजीर, कभी प्लास्टिक तो कभी कांच की ड्रेस बनाकर सुर्खियां बटोरती हैं। लेकिन इस बार उन्होंने शरीर पर कई मीटर लंबी बिजली की तार लपेट कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो पहले हल्के गुलाबी रंग की टीशर्ट पहनकर नीले रंग की तार में उलझी दिख रही हैं। देखते ही देखते उर्फी उस तार को अपने शरीर पर पहने दिख रही हैं। इस वीडियो को 94 हजार लोग लाइक कर चुके हैं। यूजर्स उर्फी की वीडियो पर उनकी जमकर खिंचाई कर रहे हैं।

दिप्ती पांडे नाम के यूजर ने वीडियो देखकर उर्फी को आठवां अजूबा बताया है। जसनीत नाम की यूजर ने उर्फी को इंडियन लेडी गागा बताया है। चौहान ऑफिशियल नाम के अकाउंट से लिखा गया,”रस्सी कितनी मीटर खरीदनी पड़ी।” वर्षा भाटी ने लिखा,”ले भाई तार के भी कपड़े बन गए।”

उर्फी ने हाल ही में शरीर पर पीले रंग को चिपकाकर ड्रेस तैयार की थी। जिसपर कई यूजर्स ने उर्फी को ट्रोल किया था। वहीं कुछ यूजर्स एक्ट्रेस की क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे थे। इससे पहले भी उर्फी फूलों को चिपकाकर ड्रेस बना चुकी है।

बोरा पहनकर दिखाई अदाएं: उर्फी के कॉन्फिडेंस की कोई टक्कर नहीं है। वो आए दिन अलग-अलग अवतार में दुनिया के सामने आती हैं। कुछ दिन पहले उर्फी ने बोरे को काटकर उसके कपड़े बनाए थे। जिसका वीडियो उन्होंने शेयर किया था। वीडियो पर पूरे ढाई लाख लाइक्स आए थे।

उर्फी कांच के टुकड़ों से बनी ड्रेस भी पहन चुकी हैं। इसके अलावा सिल्वर फॉइल, अपनी खुद की तस्वीरों को शरीर पर चिपकाकर, कॉटन कैंडी और पता नहीं क्या-क्या लपेट कर ड्रेस बनाई है।

जिसके लिए उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जाता है। लेकिन एक्ट्रेस को इससे खास फर्क नहीं पड़ता और वो अगले ही दिन कुछ और पहनकर सामने आती हैं।

उर्फी का कहना है कि वो अपने कपड़े खुद डिजाइन करती हैं और पुरान कपड़ों में से ही नई ड्रेस तैयार करती हैं। उर्फी कुछ दिन पहले ट्रांसपेरेंट पैंट में भी नजर आई थीं। इस ड्रेस के लिए कई लोगों ने उन्हें बुरा भला भी कहा था।