इंटरनेट सेंसेशन के नाम से मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं। वे अपनी तमाम तस्वीरें-वीडियोज फैंस के साथ साझा करती रही हैं। उनकी पोस्ट पर तमाम लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आते हैं। हाल ही में उर्फी ने ब्लैक कलर की बिकिनी में अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे लगभग गिरते-गिरते बचीं।
इस वीडियो में उर्फी बिकिनी पहनकर एक पेड़ से फूल तोड़ती नजर आ रही हैं। फूल तोड़ते हुए वो लड़खड़ा गईं गिरते-गिरते बचीं। फिर संभलकर पोज देने लगीं। उनका ये वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को अब तक 2 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं।
मयंक नाम के यूजर ने लिखा, ”तुम्हें फूल की नहीं कपड़ों की जरूरत है।” कबीर अली ने लिखा,”ये लड़की फेमस होने के लिए कुछ भी करती है।” अनु ने लिखा, ”ये ज्यादातर वीडियो में गिरती-पड़ती रहती है। नजीम शेख ने लिखा, ”जितने पेड़ पर पत्ते कम हैं, उससे भी कम मैडम के कपड़े हैं।” वहीं कुछ लोगों ने उर्फी को बुर्का पहनने की सलाह दे डाली।
वहीं नसीमा रहमान ने उर्फी की पोस्ट पर हेटर्स के लिए कमेंट किया। उन्होंने लिखा,” इनके लिए अभद्र टिप्पणियों वाले लोगों को देखकर दुख होता है। अगर आप उसे पसंद नहीं करते हैं तो लोग उसकी पोस्ट क्यों देखते हैं। क्या बुरा कर दिया उर्फी और उसके परिवार ने दुनिया का। इतना बुरा भी नहीं कहना चाहिए। खुदा सबको देख रहा है।”
बता दें कि तमाम ट्रोल्स अक्सर उर्फी के परिवार को भी बीच में हैं। हाल ही में उर्फी अपनी बहन और मां के साथ नजर आईं। उर्फी ने न्यूड कलर की ड्रेस पहनी थी, उनकी बहन ने सी-ग्रीन रंग का वन पीस और मां ने भी पर्पल शर्ट और जीन्स पहनी थी। उर्फी उन दोनों के साथ पोज देती नजर आईं। लेकिन लोगों ने इस वीडियो पर भी उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ा।
सीमा कपूर ने लिखा,”लगता है ये खुद ही काट देती है अपनी ड्रेस को।” मेधा नाम की यूजर ने लिखा,”माता जी इन्हें ऐसे कपड़े कैसे पहनने देती हैं।” एक यूजर ने लिखा,” मम्मी के सामने ऐसे कपड़े पहनने के लिए हिम्मत चाहिए।” अंकिता ने लिखा,” मुझे तो इसका ड्रेसिंग सेंस ही समझ नहीं आता।”