उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों से सबको हैरान करने का एक भी मौका नहीं छोड़तीं। लेकिन हद तो तब हो गई जब एक्ट्रेस ने कपड़ों की जगह पूरे शरीर पर फूल चिपका दिए। उर्फी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उर्फी की बॉडी पर रंग बिरंगे फूल देख लोग अजीब रिएक्शन दे रहे हैं।
ये अवतार देख लोग हुए परेशान: एक्ट्रेस के वीडियो पर सबसे पहले संभावना सेठ ने कमेंट किया है। जिसमें उन्होंने उर्फी के लुक को फायर बताया है। वहीं अन्य यूजर्स उनका ये अवतार देख परेशान हो गए हैं। संभावना सेठ इन दिनों उर्फी के हर पोस्ट पर कमेंट कर रही हैं। जिससे यूजर्स को परेशानी हो रही है। वो उन्हें कह रहे हैं कि उन्हें उर्फी को सपोर्ट नहीं करना चाहिए।
आईजी कविश ने लिखा,”अब बहुत हो गया है, अब अनफॉलो करना पड़ेगा। अन्य ने लिखा,”बस ये ही बाकी रह गया था, ये भी कर लिया।” प्रग्या ने लिखा,”वाह दीदी! तुम्हारा फेशन किसी के बराबर नहीं।”मिनी स्पार्कल ने लिखा,”पता नहीं क्या-क्या देखना पड़ेगा, इससे अच्छी तो मैं अंधी रहती।
प्लास्टिक की पैंट में हुई थीं ट्रोल: बता दें कि उर्फी जावेद रोज कुछ न कुछ अलग लुक लेकर सामने आती हैं। इससे पहले उर्फी ने पिंक टू पीस के ऊपर प्लास्टिक की ट्रांसपेरेंट पैंट पहनी थी। जिसके लिए उन्हें लोगों ने काफी ट्रोल किया था। लोगों ने उनके कपड़ों को रेनकोट बता दिया था। वहीं एक यूजर ने कहा था, प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है।
कॉटन कैंडी की ड्रेस बनाई: उर्फी ने हाल ही में अपनी बॉडी पर कॉटन कैंडी चिपकाकर भी फोटोशूट कराया था। इसका वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था। जिसमें वो अपने शरीर से कॉटन कैंडी निकालकर खाती नजर आ रही थीं। यूजर्स ने उर्फी के इस लुक का जमकर मजाक उड़ाया था।
साड़ी पहनकर किया रस्सी कूद: उर्फी कभी हील पहनकर भागती हैं, तो कभी साड़ी में रस्सी कूद भी कर लेती हैं। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो साड़ी पहनकर रस्सी कूद करके दिखा रही हैं। साड़ी में जहां चलना भी मुश्किल लगता है, एक्ट्रेस ने रस्सी कूदकर दिखा दिया।