टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद एक बार फिर अपने फैशन को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में उर्फी सफेद रंग की हाई स्लिट ड्रेस में नजर आईं, जो काफी ज्यादा बोल्ड और स्टाइलिश थी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लोग उनसे अजीबो-गरीब सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने तो ये तक कह दिया कि उन्होंने पेपर से बनी ड्रेस पहनी है।

दरअसल वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर उर्फी जावेद का वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो किसी बिल्डिंग के बाहर पैपराजी को पोज देती दिख रही हैं। उर्फी की ड्रेस का ऊपर का हिस्सा सफेद रंग के कपड़े के टुकड़ों को जोड़कर बनाया गया है। ड्रेस का नेक भी काफी डीप है। हाई स्लिट ड्रेस के साथ उर्फी ने हाई हील्स और खुले बाल रखे हैं।

उर्फी के इस लुक पर बींग करण नाम के यूजर ने लिखा,”उर्फी जावेद और रणवीर सिंह को कौन-कौन एक साथ देखना चाहता है?” अक्षय नाम के यूजर ने लिखा,”ये कपड़े बनाता कौन है, उसे मेरा प्रणाम।” एलेक्स ने लिखा,”मुझे लगता है पेपर पहना है।” शर्मा जी का लड़का नाम के यूजर ने लिखा,”मेरी पूरी किताब फाड़ कर इसने अपने कपड़ों पर लगा ली।”इशू राज ने लिखा,”ये क्या कपड़े हैं भाई?” जया शर्मा ने लिखा,”अगर इतना ही शौक है फैशन का तो हील भी खुद ही बनाया करो।”

बता दें कि उर्फी इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई हैं। उनके अतरंगी कपड़ों ने सबको हैरान करके रख दिया है। वो रोज कुछ ऐसा पहनकर सामने आती हैं, जिसे पहनने की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। बीतों दिनों एक्ट्रेस ने पिंक टू पीस के ऊपर प्लास्टिक की ट्रांसपेरेंट पैंट पहनी थी। जिसे पहनकर वो होटल की लॉबी में टहलती हुई नजर आई थीं।

उर्फी जावेद इन अतरंगी फैशन के चलते काफी ट्रोल भी होती हैं। पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ट्रोल किया करते थे, लेकिन अब कई बड़े कलाकार भी उनके कपड़ों की निंदा करने लगे हैं।

ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की बहन फराह अली खान ने भी उनके कपड़ों पर तंज कसा था। जिसके बाद कश्मीरा शाह ने उर्फी को लेकर टिप्पणी की थी। दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिए कई दिनों तक कैट फाइट चली।