उर्फी जावेद अपने पहनावे को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस बिंदास तरीके से जीने में विश्वास रखती हैं, लेकिन ट्रोलर्स उनका पीछा नहीं छोड़ते। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। जिनपर उनके फैंस और हेटर्स दोनों ही जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं।

उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो नीले रंग की बिकिनी पहने पूल से निकलती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देख फैंस ने उनकी जमकर तारीफ की। वहीं उनके हेटर्स भी पीछे नहीं हटे और नफरत भरे कमेंट्स करने लगे।

सिंह कोट्स नाम के यूजर ने लिखा, ”जमीर जिंदा रखिए, खैरात में मिले पंखों से दुनिया फतह नहीं होती।” इस कमेंट के बाद हीना मेहतो ने लिखा, ऐसे लोगों को जमीर से कोई मतलब ही नहीं होता है। मोहतरमा।

इसके अलावा आज ही उर्फी ने अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें वो शर्ट और पैंट पहने हुए नजर आ रही हैं। उर्फी ने ऊपर केवल शर्ट पहनी है और उसके बटन खोले हुए हैं। लोग उनकी तस्वीरों को पसंद कर रहे हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बता दें कि उर्फी भले ही ऐसे ट्रोलर्स को जवाब देना पसंद नहीं करतीं। लेकिन मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनको लेकर जिस तरह की बातें की जाती हैं, वो एकदम गलत है। उनका कहना है कि उन्हें जो पसंद होगा वो पहनेंगी। उन्हें किसी की बात से फर्क नहीं पड़ता है।

बता दें कि लोग उर्फी जावेद की तुलना राखी सावंत से करने लगे हैं। जिसपर एक्ट्रेस ने कहा था कि अगर उनकी तुलना राखी से की जा रही है तो ये उनके लिए फक्र की बात है। वो राखी की इज्जत करती हैं, क्योंकि वो कड़े संघर्ष के बाद आज इस मुकाम पर पहुंच पाई हैं। इसके अलावा हाल ही में दोनों एक्ट्रेस साथ में पार्टी करती नजर आई थीं। हेटर्स ने दोनों की तस्वीरों और वीडियो पर भी जमकर कमेंट्स की बरसात की थी।