बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने पहनावे को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। कई बार कपड़ों की वजह से ही उन्हें हेटर्स का भी सामना करना पड़ता है। उर्फी का इंस्टाग्राम हैंडल उनकी तमाम तस्वीरों और वीडियोज से भरा हुआ है। इनपर तमाम ट्रोल्स के नफरत भरे कमेंट भी हैं। अब उर्फी ने अपना ताजा वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने सफेद और नीले रंग की साड़ी पहनी है। इस वीडियो पर तमाम लोग उन्हें नसीहत देते नजर आए।

दरअसल, वीडियो में उर्फी ने ब्लाउज के बिना ही साड़ी पहनी हुई है और अपनी बोल्ड बैक दिखाती नजर आ रही हैं। वीडियो में वो ‘जस्टिन बीबर’ के सॉरी गाने पर डांस भी कर रही हैं। उर्फी के इस लुक को तमाम लोगों ने नापसंद करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाई।

पिंकी भाग्य ने वीडियो पर लिखा है, ”आप भारतीय संस्कृति को नष्ट क्यों कर रही हो, कम से कम आपको साड़ी के साथ ये एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहिए। बहुत से लोग आपको फॉलो करते हैं, वो इससे क्या सीखेंगे। जरा इस बारे में सोचना।” गुंजन नाम की यूजर ने लिखा, ”पागल हो गई है ये, कुछ भी पहन लेगी अब।”

सोनाली निकाम ने लिखा, ”मैं इसे बहुत दिनों से देख रही हूं। इसका ड्रेसिंग एक्सपेरिमेंट! मैं इसके कपड़ों के बारे में कुछ कहना नहीं चाहती वो बिल्कुल बकवास है। साड़ी हमारी पारंपरिक पोशाक है, उसे भी घटिया तरीके से पहनकर पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल कर रही है, हद है!” शरीफा सयैद ने लिखा, ”इसके ऊपर कोई एक्शन क्यों नहीं लेता। सरकार हिजाब के लिए तमाशा कर रही है और इसे देखो। वाह रे इंडिया! ये साड़ी का अपमान कर रही है।”

उर्फी ने इस लुक में कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें लोग उन्हें हिजाब पहनने की सलाह दे रहे हैं। दर्शन नाम के यूजर ने लिखा,”हिजाब पहनकर निकला करो, उसका भी फैशन चलना चाहिए।” शफीक नाम के यूजर ने लिखा,”आप शानदार लग रही हैं लेकिन यह बहुत बोल्ड लुक है।”

बता दें कि कई लोग उर्फी के बोल्डनेस और कॉन्फिडेंस की तारीफ करते हैं। वहीं ज्यादातर लोगों को उनका स्टाइल पसंद नहीं आता। हाल ही में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने भी उर्फी के कपड़ों को डिस्टेस्टफुल बताया। जिसपर उर्फी ने एक नए अवतार में आकर उन्हें जवाब दिया है।