इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद का एक और नया अवतार सामने आया है। वह ब्लैक रंग की ट्रांसपेरेंट मोनोकिनी के ऊपर पैंट पहने हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। हमेशा की तरह ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। उर्फी का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। उर्फी इस वीडियो में कहती दिख रही हैं,”तुम लोगों को जो बोलना है बोलो यार।”
उर्फी अपनी गाड़ी से उतरकर एयरपोर्ट के एंट्री गेट की ओर जाती दिख रही हैं। पैपराजी ने उनसे सवाल किया कि आप इस आउटफिट के लिए कुछ बोलेंगे? इसपर उर्फी ने जवाब दिया,”तुम लोगों को जो बोलना है बोल दो यार।” ये कहते हुए उर्फी आगे बढ़ जाती हैं।
शरीर ढकने के लिए कपड़ों पर बने हैं पक्षी
बता दें कि उर्फी ने जो कपड़े पहने हैं वह ऊपर से पूरी तरह ट्रांसपेरेंट हैं। उनकी बॉडी को कवर करने के लिए ऊपर दो पक्षी बने हुए हैं। उर्फी ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने अतरंगी कपड़ों से सबको हैरान कर दिया है। जिसके कारण लोग उनके फैशन पर अजीबो गरीब कमेंट्स कर रहे हैं।
फिल्मी ज्ञान के इंस्टाग्राम पेज पर उर्फी का वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसपर रॉक स्टार नाम के यूजर ने लिखा,”इन्हें इस तरह के कपड़ों के साथ एयरपोर्ट में एंट्री कौन देता है?”
हीना बरादिया नाम की यूजर ने पैपराजी के लिए लिखा,”तुम लोग इसका मनोरंजन करना बंद करो। हमारे देश में इससे अच्छे-अच्छे टैलेंट हैं।” अन्य यूजर ने लिखा,”ये तो हमेशा ही मेट गाला के लिए तैयार रहती हैं।”
उर्फी आए दिन अपने नए-नए फैशन से सबको चौंकाती रहती हैं। इससे पहले उर्फी ने स्लिंग बैग के साथ कारनामा कर दिखाया था। उन्होंने अपने बालों के साथ पर्स लगाकर मस्त हेयरस्टाइल बनाया था। उर्फी को कपड़ों को लेकर अक्सर ट्रोल किया जाता है। हालांकि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता। वह उनके कपड़ों पर टिप्पणी करने वालों को अपने फैशन से ही जवाब देती हैं।