अपने अतरंगी कपड़ों के लिए मशहूर उर्फी जावेद (Urfi Jawed) रोज कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। कभी कांच, कभी सिम, कभी जंजीर से बनी ड्रेस पहन उर्फी जावेद ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। हाल ही में वो शरीर पर लाल रंग की टेप चिपकाए दिखी थीं। अब उर्फी नेट की ड्रेस में नजर आईं। जिसके लिए उनकी खूब खिंचाई की जा रही है।

सोशल मीडिया पर उर्फी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो ऊपर से नीचे तक हरे रंग की नेट से बनी स्किन टाइट ड्रेस पहने हुई हैं। उर्फी की ड्रेस न केवल हाई नेक है बल्कि उन्होंने नाक तक इस जाली की ड्रेस को पहना हुआ है। उनकी ये ड्रेस काफी रिवीलिंग है। जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। उर्फी के इस अवतार को लेकर इंटरनेट चर्चा हो रही है।

यूजर्स की प्रतिक्रिया
पूर्णिमा दत्ता नाम की यूजर ने लिखा,”मच्छर दानी पहनकर निकल गई।” वीनिता नाम की यूजर ने लिखा,”ये वायरस तो कोविड से भी ज्यादा तेजी से फैल रहा है और उससे भी खतरनाक है। इसकी वैक्सीन भी अब तक नहीं मिली है।” कुछ ने उर्फी को हरा एलियन तो किसी ने कहा कि ये कोविड बनकर आई हैं। वहीं कई यूजर्स का कहना है कि उर्फी के फैशन सेंस को कोई टक्कर नहीं दे सकता।

टेप से खुद को चिपकाकर उर्फी हुईं वायरल
बीते दिनों उर्फी का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने बिना कपड़ों के खुद को लाल टेप की मदद से जमीन पर चिपकाया हुआ था। उर्फी के इस वीडियो को लाखों लोगों ने लाइक किया था, लेकिन इसके लिए उन्हें काफी खरी खोटी सुननी पड़ी थी।

बता दें कि उर्फी जावेद इन दिनों एमटीवी के रिएलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ (Splitsvilla) में नजर आ रही हैं। हाल ही में उनका गाना ‘हाय हाय ये मजबूरी’ भी रिलीज हुआ था। उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी। वो टॉप शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी काम कर चुकी हैं।