सोनी टीवी के पसंदीदा शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’सीजन 1 सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस चाहत खन्ना अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं। चाहत अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक सुर्खियों में रहती हैं। अब हाल ही में टीवी एक्ट्रेस चाहत का नाम सुकेश चंद्रशेखर मामले से जुड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सुकेश से जेल में मिलने जाया करती थीं। चाहत का नाम सुकेश से जुड़ते ही सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने उन पर निशाना साधा है।
उर्फी कसा चाहत खन्ना पर तंज
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि और मुझे गलत तरीके से कपड़े पहनने के लिए और मीडिया को पैसे देने के लिए गंदा बताया जा रहा था। बता दें कि कुछ दिनों पहले उर्फी जावेद और चाहत खन्ना का सोशल मीडिया वार हुआ था। जिसकी शुरूआत सबसे पहले चाहत खन्ना ने की थी। चाहत ने उर्फी पर आरोप लगाया था कि चाहत ने कहा था उर्फी, पैपराजी को अपनी तस्वीरें क्लिक करने के लिए पैसे देती हैं।
इसी के साथ चाहत ने उर्फी के कपड़ों पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि ये कौन पहनता है? और कौन से रोड पर? मतलब कोई भी अपने कपड़े उतार देगा, तो मीडिया उसे सेलिब्रिटी बना देगी? चाहत के इन आरोपो का उर्फी ने भी मुहतोड़ जवाब देते हुए कहा था कि चाहत ने तलाक में जो हर्जाना लिया है उसी से इतनी आलीशान जिंदगी बसर कर रही हैं।
इन एक्ट्रेस का जुड़ा सुकेश चंद्रशेखर से नाम
बता दें कि 200 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले सुकेश से तिहाड़ जेल में मिलने ना केवल जैकलीन फर्नांडिस या नोरा फतेही गई थी बल्कि चार अन्य एक्ट्रेस भी गई थीं। इन चार एक्ट्रेसेस में निकिता तंबोली, चाहत खन्ना, सोफिया सिंह और अरुशा पाटिल का नाम शामिल है।
ईटाइम्स की रिपोर्ट्स के मुताबित निक्की तंबोली और चाहत खन्ना को सुकेश चंद्रशेखर से मुलाकात के बाद महंगे गिफ्ट्स मिले थे। जिसमें 2 से 3.5 लाख रुपये का कैश और महंगे गिफ्ट आइटम्स थे। जैकलीन की ही तरह इन कलाकारों से सुकेश की मुलाकात भी पिंकी ईरानी ने ही करवाई थी।