उर्फी जावेद के जिस अतरंगी फैशन के लिए पहले उन्हें ट्रोल किया जाता था, अब लोग उसी के फैन हो गए हैं। उर्फी जावेद ने हाल ही में बताया था कि वो Cannes 2025 में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन उनका वीजा रिजेक्ट हो गया। उर्फी ने ये भी बताया था कि महीनों से वो और उनकी टीम उनके रेड कार्पेट के लिए आउटफिट पर काम कर रहे हैं। मगर उर्फी ने अपनी मेहनत बर्बाद नहीं होने दी, शुक्रवार को वो मुंबई में उसी ड्रेस को पहनकर नजर आईं और हर कोई उनके आउटफिट की तारीफ कर रहा है।

उर्फी ने रेड कलर की फ्लावर स्टाइल ड्रेस तैयार की थी, जिसमें कई सारी पंखुड़ियां हैं जो खुलती बंद होती हैं। उनकी ड्रेस को देख हर कोई तारीफ कर रहा है। उनकी कई तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनपर लोग कमेंट्स कर उर्फी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने ये तक कह दिया कि वो पहले उर्फी के फैशन से नफरत करता था, मगर अब वो उनका फैन हो गया है।

हालांकि उर्फी ने एक बार फिर कान्स ना जाने का अफसोस जताया है। उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “कान्स जाना एक ऐसा मौका है जो आपकी मैरिट पर बेस्ड नहीं है। ब्रांड रेड कार्पेट के लिए टिकट खरीदते हैं और उन्हें ब्रांड को रिप्रेजेंट करने के लिए इंफ्लुएंसर्स/सेलिब्रिटीज को देते हैं। खुद भी टिकट खरीदे जा सकते हैं। कान्स रेड कार्पेट पर चलना कोई उपलब्धि नहीं है, मेरे लिए भी नहीं। ये खुद को बढ़ावा देने का एक मौका है। सच है, बस मैंने यही कहना था। जब तक आपकी फिल्म का प्रीमियर फेस्टिवल में नहीं हो रहा हो (हां, तब ये एक उपलब्धि है), इसके अलावा कोई भी ऐसा कर सकता है (यदि आपके पास पैसा है या ब्रांड आपको स्पॉन्सर करने के लिए तैयार हैं)।

बता दें कि इससे पहले उर्फी ने इंस्टाग्राम पर ही बताया था कि वो कान्स नहीं जा पाईं और इस बात से वो कितनी दुखी हैं। उन्होंने लिखा था, “मैं कुछ भी अपलोड नहीं कर रही थी और न ही कहीं दिख रही थी, क्योंकि मैं एक दौर से गुजर रही थी। मेरा बिजनेस नहीं चल रहा था। मैंने कई अलग-अलग चीजें आजमायीं लेकिन सिर्फ रिजेक्शन ही मिले।”

उर्फी ने आगे लिखा था, “इंडी वाइल्ड के जरिए कान्स जाने का मौका मिला। (दीपा खोसला और क्षितिज कांकरिया को बहुत-बहुत धन्यवाद) लेकिन किस्मत ने मेरा वीजा रिजेक्ट कर दिया। मुझे यकीन है कि आपमें से बहुत से लोग खुद भी रिजेक्शन से गुजर रहे होंगे और मुझे आपकी कहानियां जानना अच्छा लगेगा। आइए एक-दूसरे का समर्थन करें और एक-दूसरे का हौसला बढ़ाएं। अगर आप ध्यान से देखें तो हर रिजेक्शन एक अवसर है। जिंदगी में इतने सारे रिजेक्शन के बाद। मैं रुकने वाली नहीं हूं और आपको भी नहीं रुकना चाहिए।”