Uorfi Javed Speaks on Trolling: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर अपने अतरंगी कपड़ों और फैशन सेंस की वजह से चर्चा में रहती हैं। उन्होंने पन्नी से लेकर बोरी और अखबार तक की ड्रेस पहन खूब सुर्खियां बटोरी है। अपनी ड्रेसिंग की वजह से एक्ट्रेस को अक्सर ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है। हाल ही में तो उन्होंने पीओपी प्लास्टर से बनी ड्रेस पहनी और खूब ट्रोल हुईं। वैसे तो उन्हें किसी की कोई भी बातों का कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन, हाल ही में दिए इंटरव्यू में उर्फी ने कहा कि नेगेटिव कमेंट्स का उन पर बुरा असर पड़ता है।
उर्फी जावेद अपनी ड्रेस और फैशन सेंस से लोगों को एक्साइटेड करते हुए नजर आती हैं। वो हर तरह का अपनी ड्रेस पर एक्सपेरिमेंट करती हैं। इसकी वजह से ट्रोल होती हैं। ट्रोलिंग के बाद भी वो ऐसी ड्रेसेस पहनना बंद नहीं करती हैं तो लोगों को लगता है कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वो नेगेटिव कमेंट्स से टूट जाती हैं। उसका उन पर बुरा असर पड़ता है। उन्होंने इस बात को खुद कबूला है।
उर्फी ने खुद को बताया ‘बैड एग्जाम्पल’
दरअसल, उर्फी जावेद ने हाल ही में एक टॉक शो से बात की। इस दौरान उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है। वो कहती हैं कि ‘उन्हें लगता है कि जैसे वो समाज के लिए एक धब्बा हैं।’ उर्फी ने अजियो को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘वो 3 महीने में कम से कम एक बार तो लोगों की बातों से प्रभावित हो ही जाती हैं।
उन्हें लगता है कि शायद जो ट्रोल्स बोल रहे हैं वो सही है। एक्ट्रेस को इस बात का भी एहसास होता है कि वो समाज में एक धब्बा हैं और औरत कहलाने लायक नहीं हैं। वो खुद को यंग जेनेरेशन के लिए एक बैड एग्जाम्पल मानती हैं। साथ ही वो मानती हैं कि उनके पास वापस जाने का रास्ता नहीं है।’