बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने बेबाक और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने फैशन सेंस से सबको हैरान करती हुई नजर आती है। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं।
अभी हाल ही में वो ‘टूटे हुए दिल’ वाली ड्रेस पहनकर सामने आई थीं। अब उर्फी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस से सबको हैरान करती नजर आ रही हैं।
ब्लैक टू पीस में उर्फी जावेद ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वह ब्लैक टू पीस में नजर आ रही हैं। इसी के साथ उर्फी ने अपने पैरों पर नीले रंग का अजीब-सा कपड़ा लपेटा हुआ है जिसकी वजह से उनका चलना तो दूर एक कदम भी आगे बढ़ा पाना मुश्किल हो रहा है। उर्फी ने वीडियो के साथ कैप्शन में सिर्फ तितलियों की इमोजी शेयर की है। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘कंगना तेरा’ गाना सुनाई दे रहा है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
उर्फी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। नाज नाम की यूजर ने लिखा कि ”उर्फी जावेद को लोगों के लिए भरा बुरा कहना काफी आसान है, लेकिन हर बार ऐसी क्रिएटिविटी दिखाना बिलकुल भी आसान नहीं है। उर्फी के फैशन को सलाम है।” एक यूजर ने लिखा कि ”गेहूं की बोरी कहां से ले कर आई हो।” रोजा नाम के यूजर ने लिखा कि ”यह सब करके यूथ को बिगाड़ा जा रहा है।” एक यूजर ने लिखा कि “सुपरमैन की सस्ती कॉपी।” वहीं दीपक नाम के यूजर ने लिखा कि “इस ड्रेस का कोई लॉजिक ही नहीं बन रहा।”
इन सीरियल्स में काम कर चुकी हैं उर्फी जावेद
उर्फी को इंस्टाग्राम पर 3.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं। वह ‘ऐ मेरे हमसफर’, ‘चंद्र नंदिनी’,’मेरी दुर्गा’, ‘साथ फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘डायन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘बड़े भैया’ समेत कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।