Urfi Javed Secretly Engagement! टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद (Uorfi Javed) अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनका कोई ना कोई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है, जिससे वो सुर्खियों में रहती हैं। वो पत्ता, बोरी, अखबार, पन्नी और अन्य चीजों से बनी ड्रेस को पहनकर सुर्खियां बटोरती रही हैं। कई बार तो उन्हें इसकी वजह से ट्रोल्स तक का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी उन तस्वीरों को देखकर कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीक से सगाई कर ली है। चलिए बताते हैं मामला क्या है…?
दरअसल, उर्फी जावेद की बहन उरुसा जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस की कई तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें एक शख्स के साथ टीवी एक्ट्रेस नजर आ रही हैं, जिसे मिस्ट्री मैन कहा जा रहा है। इसे देखने के बाद फैंस के और सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ गए। सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है कि उन्होंने गुपतुप तरीके से सगाई कर ली है हालांकि, इस पर उर्फी की ओर से अभी तक कोई सफाई नहीं दी गई है।
वहीं, इंस्टाग्राम पर सामने आई उर्फी जावेद की फोटोज में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के साथ एक मिस्ट्री मैन दिखाई दे रहा है। उसे व्हाइट टी-शर्ट और जीन्स में देखा सकता है लेकिन, इस दौरान उसका चेहरा हाइड किया गया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस उर्फी को ब्लैक कलर के आउटफिट में देखा जा सकता है। तस्वीरों में गौर करने वाली बात है कि उनके सामने पूजा का सारा सामान रखा हुआ है और उर्फी के साथ मिस्ट्री मैन ने हाथ में अंगूठी के जैसे ही कोई चीज पकड़ी हुई है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि वो उसे अंगूठी पहना रही हैं, जिसके बाद सगाई की चर्चा शुरू हो गई है हालांकि, सगाई को लेकर उर्फी की ओर से और उनकी बहन की ओर से किसी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं उर्फी जावेद?
उर्फी जावेद की इन तस्वीरों को लेकर कुछ यूजर्स का मानना है कि ये फोटो उनके किसी प्रोजेक्ट की है, जिसमें वो इन दिनों बिजी हैं। हालांकि, अभी कुछ भी साफ नहीं हो पाया है कि उन्होंने सच में सगाई कर ली है या फिर किसी दूसरे प्रोजेक्ट में बिजी हैं।
आपको बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब उर्फी जावेद किसी वजह से हैडलाइन्स में हैं। इससे पहले भी वो सुर्खियों में रही हैं मगर इस दौरान वजह उनका स्टाइल रहा है। कई बार उन्हें अपने अजीबो-गरीब फैशन की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।