टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन और स्टाइल के लिए काफी चर्चा में रहती हैं। वो अपनी नई-नई ड्रेस से लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए नजर आती हैं। एक्ट्रेस के फैंस जहां उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। वहीं, ट्रोल्स उन्हें कपड़ों की वजह से ट्रोल करने से नहीं चूकते हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस का एक लेटेस्ट वीडियो (Urfi Javed Latest Video) वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारतपे के पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) की किताब को वापस करते हुए नजर आ रही हैं और कहती हैं कि ‘ये दोगलापन अपने पास रखो।’ इससे पहले भी दोनों के बीच तनातनी देखने के लिए मिल चुकी है।

उर्फी जावेद को हाल ही में दोस्तों के साथ स्पॉट किया गया। इस दौरान का उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें वो अशनीर ग्रोवर पर इशारों-इशारों में तंज कसते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस जैसे ही कार में बैठती हैं तो पैपराजी से बात करते हुए उन्हें एक बुक लौटती हैं। इस किताब को लौटाने के साथ ही वो कहती हैं कि ‘गलती से एक किताब वाले ने ये बुक मुझे रास्ते में दे दी। इसे ले लो। मुझे नहीं चाहिए ये। ये दोगलापन अपने पास रखो।’ वहीं, पैपराजी हंसने लगते हैं और इसी में कोई कहता है कि ‘ये आपको पढ़नी थी।’ हालांकि, उर्फी इसका जवाब नहीं देती हैं। लोग उनके इस वीडियो पर खूब कमेंट्स करते हैं और ट्रोल भी करते हैं।

लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

अगर एक्ट्रेस के वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘क्या कर रही है बहन तू?’ दूसरे ने लिखा, ‘अनपढ़ है इसलिए इतना ड्रामा कर रही है।’ तीसरे ने लिखा, ‘खुद की बेइज्जती कैसे करनी चाहिए ये उर्फी जावेद से सीखना चाहिए।’ इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने एक्ट्रेस की इस हरकत पर लेखक अशनीर के रिएक्शन को लेकर लिखता है कि ‘अशनीर का रिएक्शन होना चाहिए कि ओह भाई ये कौन है?’ इसी तरह से लोग उनके वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

पहले भी हो चुकी दोनों के बीच तनातनी

आपको बता दें कि उर्फी जावेद और अशनीर ग्रोवर के बीच इससे पहले भी तनातनी हो चुकी है। कुछ समय पहले शार्क टैंक के जज रहे अशनीर ग्रोवर ने एक्ट्रेस के कपड़ों को लेकर टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने कहा था कि ‘एक कोर है कि आप काम क्या करते हो। सिर्फ परपज के लिए सेलिब्रिटी बनने का कोई मतलब नहीं है। वो कौन है? हां… उर्फी जावेद, सेलिब्रिटी तो वो भी है। कभी वो जींस नीचे पहनने की बजाय ऊपर पहनकर आ जाती है। उसका कोई मतलब नहीं है।’ इसी पर एक्ट्रेस ने भी निशाना साधते हुए एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘इनका कोर है करोड़ों का फ्रॉड करना तभी तो ये सेलिब्रिटी हैं।’