सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर ही अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वह आए दिन अपने तरह-तरह के आउटफिट्स से सुर्खियां बटोरती हैं।
अब तक उर्फी ने कई अलग-अलग चीजों से अपने आउटफिट बनाए हैं जैसे रेजर, बिजली की तार, बोरी, कैंडी, फोटोज, सेफ्टी पिन, सिल्वर वर्क के बाद अब टेप से अपना टॉप बना दिया है।
उर्फी ने बनाया प्लास्टिक टेप से टॉप
दरअसल हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने प्लास्टिक की पन्नी से बना ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप पहना है। उर्फी ने आगे से फूल चिपकाए हैं और उसके बाद टेप को अपने-आगे पीछे चिपकाया है जिससे वह टॉप जैसा बन गया है। इस क्रॉप टॉप को उन्होंने डेनिम जींस के साथ पहना है। एक्ट्रेस ने हाई पोनीटेल, ईयरिंग्स और पिंक लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी किसी गार्डन में खड़ी नजर आ रही हैं और वह एक जगह पर चलते-चलते लड़खड़ा भी जाती हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किए कमेंट
उर्फी के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। नाज नाम की यूजर ने लिखा कि ये वही फूल हैं जो मैंने बुके दिया था? सिमरन नाम के यूजर ने लिखा कि तुम अपनी क्रिएटिविटी से लोगों को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हो। वहीं एक यूजर ने लिखा तुम कुछ भी नहीं छोड़ती हो।
गणेश चतुर्थी पर भक्ती में डूबी नजर आई थी उर्फी
बता दें कि हाल ही में उर्फी जावेद भगवान गणेश की भक्ति में डूबी नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने गणेश चतुर्थी पर अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह गणेश भगवान का भजन गाती दिखती हैं। इस दौरान उन्होंने सूट भी पहना होता है। उर्फी के इस वीडियो को काफी पसंद किया गया था।
इन सीरीयल्स में काम कर चुकी हैं एक्ट्रेस
बता दें कि उर्फी जावेद रियलिटी शो ‘बॉस ओटीटी’ में काम करने से पहले टेलीविजन के कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. उर्फी ‘बड़े भैया की दुल्हनियां’, ‘मेरी दुर्गा’, ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘डायन’, ‘जीजी मां’ जैसे कई सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं।