टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद हर दिन अपने खास बोल्ड अंदाज से हर किसी को क्रेजी बनाती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी अक्सर ही लाइमलाइट में बनी रहती हैं। बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। एक्ट्रेस अपने फैशन सेंस और कपड़ों को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं।

उर्फी न सिर्फ अजीबोगरीब तरह के ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं बल्कि कई बार वह ऐसी चीजों से ड्रेस बना देती हैं, जिसके बारे में शायद ही कोई सोच सकता हो। इसी बीच उर्फी का एक नया वीडियो सामने आया है। इस बार उन्होंने जो ड्रेस कैरी की है उसे देखकर आप अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं कर पाएंगे। उर्फी ने इस बार अपने लुक को साथ अपने टैलेंट से भी लोगों को हैरान कर दिया।

उर्फी ने शेयर किया वीडियो

उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह एक फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में फ्रंट से ओपन कट है जो वेस्ट लाइन तक आ रहा है। साथ ही थाई हाई स्लिट्स भी है। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को बालों में क्रिंपिंग की हुई है और उन्हें खुला रखा है। जो उनपर काफी सूट कर रहा है। साथ ही उनका लाइट मेकअप उनके लुक को और खूबसूरत बना रहा है।

पुरानी साड़ी से बना डाली नई ड्रेस

इस वीडियो के साथ उर्फी ने फैंस का बताया कि उनकी ये ड्रेस उसी साड़ी से बनीं है जो मैं एयरपोर्ट पर पहनकर गई थी। बता दें कि उर्फी जावेद ने ये वीडियो खुद की बनाया है। वीडियो में आप देख सकते हैं उर्फी अपने बेडरूम के शीशे के सामने खड़ी होकर फोन से अपना वीडियो बना रही हैं। बैकग्राउंड में उर्फी जावेद का सारा मेकअप और हेयर का सामान पड़ा हुआ है। यह एक होटल के कमरे का वीडियो है। उर्फी इस ड्रेस में काफी अच्छी लग रही हैं।