टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर किसी ना किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं। वह अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। इतना ही नहीं, कई बार उर्फी ने अपनी बोल्डनेस से इंटरनेट पर तहलका मचाया है। इन लुक्स की वजह से ही उर्फी को ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ता है। इतना ही नहीं उन्हें इस वजह से धमकियां भी मिल चुकी हैं।

लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है एक्ट्रेस अपने आउटफिट आइडियाज से सबको चौंका देती हैं। वह कभी जूट के कपड़े तो कभी कांच से कपड़े, कभी पत्थर, तो कभी लोहे की चेन, तो कभी बिजली की तार, तो काफी फोटोग्राफ, कभी फूल को तो कभी फूलों की पंखुड़ी से अपने लिए ड्रेस बना लेती हैं। हाल ही में तो उन्होंने हद ही कर दी जब उन्होंने कपड़ों की जगह पट्टीयों का इस्तेमाल किया है।

ड्रेसिंग की पट्टियों से बनाई एक्ट्रेस ने ड्रेस

दरअसल हाल ही में बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। उर्फी हमेशा अपने वीडियो में ऐसा कुछ करती हैं कि लोगों का ध्यान ही न हटे। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि पहले उर्फी जीन्स और टैंक टॉप में खड़ी हैं और बैंडएज लेकर कुछ सोचते हुए हाथ पर पट्टी लपेट रही होती हैं। इसके बाद वह उसी बैंडएज से अपने लिए ड्रेस बना लेती हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने ड्रेसिंग पट्टी को ड्रेस के तौर पर यूज किया। इससे एक्ट्रेस ने अपने लिए ब्रालेट और स्कर्ट बनाई, जिसे पहनकर वो डांस करती दिख रही हैं। उर्फी जावेद ने अपने इस लुक को हैलोवीन लुक कहा है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘उर्फी के लिए रोज ही हैलोवीन डे होता है। क्या आप कभी ऐसा सोच सकते हैं? बैंडेज का ऐसा प्रयोग?’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

उर्फी जावेद के वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं। रोशन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हमारे शहर के डॉक्टर की दुकान से पट्टियां गायब हो गई हैं, पक्का आपने ही चोरी की होंगी!’ सविता नाम की यूजर ने लिखा कि ‘आप सच में काफी क्रिएटिव हो।’ रोशनी नाम की यूजर ने लिखा कि ‘आपकी लिपस्टिक शेड कमाल की है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मुझे लगा अभी आप ममी लुक में नजर आएंगी।’