बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन स्टेटमेंट के लिए चर्चित हैं। दिवाली पर उन्होंने एक तरीके से टॉपलेस होकर होकर अनोखे अंदाज में बधाई दी थी। जिसके लिए उन्हें हेट कमेंट्स और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। अब उर्फी का नया वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
बार फिर उर्फी जावेद अपने क्रिएटिव माइंड के साथ नई ड्रेस लेकर आई हैं। इस बार उर्फी ने पुरानी कैसेट की रील से अपनी ड्रेस तैयार की है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। कई लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो तमाम लोगों ने उनकी खिंचाई भी की है। उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो पहले टेप रिकॉर्डर के साथ नजर आ रही हैं और दूसरे ही पल कैसेट की रील से बनी ड्रेस में दिख रही हैं।
कैप्शन में उर्फी ने लिखा है,”आप सोच भी नहीं सकते…यह ड्रेस पुराने कैसेट की रील्स से बनी है। रील के लिए रील्स की ड्रेस।” उर्फी की ड्रेस को देखकर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित ने लिखा,”बहुत कूल।” नाज जोशी ने लिखा,”बहुत ही क्रिएटिव और शानदार।”
वहीं सपना नाम की यूजर ने लिखा,”बाप रे कितना दिमाग है।” एक यूजर ने लिखा,”आपने तो सबको फेल कर दिया। सभी फैशन डिजाइर को आपसे पूछकर कपड़े डिजाइन करने चाहिए।” नेहा नाम की एक डिजाइनर ने भी उर्फी के क्रिएशन की तारीफ की। उन्होंने लिखा,”बतौर डिजाइनर मुझे भी इनकी क्रिएटिविटी पसंद आई। बहुत बढ़िया उर्फी।”
बता दें कि उर्फी जावेद कपड़ों में अजीबो गरीब एक्सपेरिमेंट करने को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उर्फी कभी प्लास्टिक, कभी सिम, कभी जंजीर, कभी फाइल, कभी फूल तो कभी फोटोज से मिलाकर ड्रेस बना देती हैं। वो खुद को फैशन डिजाइनर कहती हैं और इसका प्रमाण खुद वो अपनी फैशन के जरिए देती रहती हैं।
उर्फी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ समेत कई टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने बिगबॉस 15 में भी हिस्सा लिया था, वहां भी उर्फी अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में रहती थीं। बिगबॉस के घर में भी एक बार उर्फी ने डस्टबिन बैग से एक ड्रेस तैयार की और पहनी थी।