उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मीडिया के बीच भड़कती दिख रही हैं। दरअसल उर्फी सोशल मीडिया पर अपने कपड़ों के लिए हमेशा ही ट्रोल होती हैं और हेट भरे कमेंट्स का सामना करती हैं। लेकिन हद तो तब हुई जब सामने खड़े किसी व्यक्ति ने उनके कपड़ों पर कमेंट कर दिया, जिससे एक्ट्रेस आग बबूला हो गईं और बोलीं में यहां ये सुनने नहीं आई हूं।
दरअसल उर्फी हाल ही में हरे रंग की ड्रेस पहने एक इवेंट में पहुंची थीं। जहां मीडिया से बात करते हुए किसी ने जोर से कहा,”आज ठंग के कपड़े पहनकर आई है।” ये सुनकर उर्फी को गुस्सा आ गया और वो बोलीं,”कौन है ये?’
इतना ही नहीं उन्होंने फोन में रिकॉर्ड ऑडिया सुना और वहां मौजूद रिपोर्टर्स से पूछा किसकी आवाज है ये। उर्फी यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने बोला कि मेरे कपड़ों पर कोई कमेंट नहीं करेगा। मैं आप लोगों को इतनी इज्जत देती हूं और बदले में ये मिल रहा है। अगर कपड़ों के बारे में बोलना है तो अपनी गर्लफ्रेंड और बहन, मां के घर पर जाकर बोलो। मेरे कपड़ों पर कोई कमेंट नहीं करेगा।”
आपको बता दें उर्फी ने जो ड्रेस पहनी है वो काफी बोल्ड है। उर्फी की ग्रीन ड्रेस बैकलेस है और आगे से पल्लू स्टाइल है, जिसे उर्फी ने सिर पर लिया है। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने येलो हील्स पहनी है। उर्फी ने ये लुक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। जिसपर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
गौरतलब है कि उर्फी इन दिनों अपने कपड़ों के अलावा अनुपमा फेम पारस कलनावत के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में हैं। दरअसल उर्फी और पारसएक दूसरे को डेट कर चुके हैं और पारस इन दिनों झलक दिखला जा में नजर आ रहे हैं। उर्फी ने पारस के डांस का एक फोटो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें पारस पर गर्व है।